बिदुपुर : प्रखंड के अमेर पंचायत में लगातार किये जा रहे घोटाले को लेकर तीन तिहाई वार्ड सदस्यों ने मुखिया के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. 13 वार्ड सदस्यों में से आठ वार्ड सदस्यों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर बीडीओ, जिलाधिकारी, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास समेत ग्रामीण मंत्री व मुख्यमंत्री को आवेदन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है
जिसमें मुख्य रूप से वार्ड सदस्य विभीषण कुमार, उप मुखिया बबली देवी, वकील साह, शीला देवी, संजय झा समेत कुल आठ वार्ड सदस्यों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर शिकायत की है. आवेदन में आरोप है कि पंचायत अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर महादलित टोले वार्ड 02 व अनुसूचित जाति टोले वार्ड 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं मनरेगा योजना के तहत कार्य किया जाना तय है. इसके बावजूद नियमों को ताक पर रख कर स्थानीय मुखिया पंचायत सचिव और बीडीओ व मनरेगा पदाधिकारी की मिलीभगत से इन वार्डों को दरकिनार कर वार्ड 08 वार्ड 06 व वार्ड 07 में धड़ल्ले से घटिया ईंट से सोलिंग कराया जा रहा है,
जो घोर अनियमितता को दर्शाता है. साथ ही आवेदन में यह भी कहा गया कि एक सप्ताह के अंदर अगर इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो आगामी दिनांक 30 मई को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
पंचायत के उप मुखिया बबली देवी एवं वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य सह जिला महामंत्री, वार्ड संघ वैशाली विभीषण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से अब तक अमेर पंचायत में एक भी ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलायी गयी तथा बिना ग्राम सभा से पारित किये ही पंचायत सचिव एवं मुखिया के मिलीभगत से योजनाओं को चालू कर दिया. इतना ही नहीं मनरेगा के तहत, जो मिट्टी भराई का कार्य कराया गया है, उसमें मिट्टी की जगह गंगा लोकल सैंड का प्रयोग धड़ल्ले से किया गया है.
साथ योजनाओं में सबसे घटिया यानी थर्ड क्वालिटी के ईंट का प्रयोग कर पर्याप्त मात्रा में लूट खसोट किया जा रहा है. वहीं एक भी योजना का बोर्ड एवं प्रस्तावित प्राक्कलन की राशि अंकित नहीं किया गया है, जिस कारण स्पष्ट है कि योजनाओं में भारी पैमाने पर प्रशासन के नाक के नीचे अनियमितता बरती जा रही है.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
योजना के तहत वार्ड रोस्टर को तोड़ कर जिस वार्डों में सबसे अंत में काम होना था, उस वार्ड में सबसे पहले राशि का ट्रांसफर कर काम को चालू करा दिया गया. जबकि जिस वार्ड में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति एवं महादलित लोगों का घर है, उस वार्ड में अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ. यह एक घोर अनियमितता को दर्शाता है.
विभीषण कुमार सिंह, वार्ड सदस्य
पंचायत में हो रहे लगातार अनियमितता को लेकर पूर्व में कई बार स्थानीय बीडीओ को लिखित शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी और सरकारी राशि का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है.
बबली देवी, उप मुखिया
लगातार शिकायत किये जाने के बावजूद भी पंचायतों में घटिया ईंट से सोलिंग मिट्टी की जगह लोकल सैंड (उजला बालू) का धड़ल्ले से प्रयोग करना यह स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि की लूट खसोट को दर्शाता है.
रेखा सिंह, वार्ड सदस्या