13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामाद ने की ससुर की गला रेत कर हत्या, गिरफ्तार

मृतक के पुत्र के बयान पर बहनोई सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दामाद ने ससुर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात की है. हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को चंवर में फेंक कर […]

मृतक के पुत्र के बयान पर बहनोई सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज

महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दामाद ने ससुर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात की है. हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को चंवर में फेंक कर वह फरार हो गया. मृतक बिजेंद्र पासवान(50) फुलवरिया पूर्वी दलित टोला निवासी स्व लखन पासवान का पुत्र था. क्षेत्र में उसकी पहचान मृदंग वादक के रूप में थी.
यह घटना तब हुई जब वह भूतनाथ चौक पर बुधवार की शाम दवा लाने गया था. इसी दौरान उसका दामाद उसे पकड़ लिया और देर रात में चंवर में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हत्या का कारण पत्नी की विदाई नहीं करने का विवाद बताया गया है. सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र के बयान पर बहनोई राज कुमार पासवान सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दामाद राजकुमार पासवान को बलिगांव थाना क्षेत्र से गुरुवार को दोपहर में गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार बिजेंद्र पासवान को दो पुत्र तथा तीन पुत्री है.
छोटी पुत्री पिंजू की शादी एक दशक पूर्व पातेपुर थाना क्षेत्र के बेला भुसाही गांव निवासी नथुनी पासवान के पुत्र राजकुमार के साथ किया था. शादी के बाद पिंजु ने दो संतान को जन्म दिया. जिसमें एक पुत्र और दूसरी पुत्री है. कुछ दिनों के बाद पति के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर बिजेंद्र अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल गया. वहां पंचायती हुई. पंचायत में राजकुमार ने अपनी गलती स्वीकार की. पंचों के निर्णय के बाद पिंजू ससुराल में रहने लगी. कुछ दिनों के बाद फिर प्रताड़ित किये जाने के बाद वह अपने पिता के साथ मायके आ गयी. एक साल से वह माता-पिता के साथ रह रही है.
बुधवार को उसका पति उसे बुलाने के लिए आया था. पिंजू द्वारा इन्कार करने पर विवाद बढ़ा और इस सिलसिले में ससुर और दामाद के बीच नोंक-झोंक भी हुई थी. इसी रंजिश में देर रात में राज कुमार ने ससुर की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को चंवर में फेंक दिया. गुरुवार की अहले सुबह चंवर में फेंके गये शव पर किसी ग्रामीण की नजर पड़ी. उसने शव की पहचान बिजेंद्र के रूप में की और इसकी जानकारी गांव वालों को दी. हत्या की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में कानों-कान पहुंच गयी.
देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. प्रखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिलते ही महुआ के बीडीओ प्रभात रंजन मृतक के घर पर पहुंचे. उन्होंने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजनों को दिया. पंचायत के मुखिया मुन्ना सरकार ने कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत शव के दाह संस्कार के लिये तीन हजार रुपये दिये. बीडीओ ने अपने स्तर से गरीब पीड़ित परिवार को दो हजार रुपये सहायता राशि दी. इस दौरान मौके पर सरपंच अमोद सिंह, श्रीकांत पासवान, विश्वबंधु कुमार, विनोद पासवान, शांतनु कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
क्या कहते हैं मृतक के परिजन
मृतक बिजेंद्र की पुत्री पिंजु ने बताया कि उसका पति बदमाश प्रवृति का है. उसके साथ बराबर गाली-गलौज और मारपीट करता था. विवाद से बचने के लिए वह मायके में एक वर्ष से रह रही थी. मेरे दोनों बच्चों को ससुराल से आने नहीं दिया. इसके बावजूद मैं माता-पिता के साथ रह रही थी. बुधवार को मेरा पति मुझे बुलाने आया था. मैं उसके साथ जाने से इन्कार कर दिया. इसी रंजिश में उसने मेरे पिता की हत्या कर शव को फेंककर भाग गया. मृतक की पत्नी प्रमिला देवी और पुत्र बताया कि राजकुमार को फुलवरिया आने से मना कर दिया गया था. वह यहां भी आकर पिंजू के साथ मारपीट करने लगता था. जिसका हमलोग विरोध करते थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि फुलवरिया गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर शव फेंका हुआ है. मृतक की पहचान उसी गांव के ही बिजेंद्र पासवान के रूप में की गई. परिजनों द्वारा हत्या का आरोप दामाद पर लगाया गया है. पुलिस ने मृतक के दामाद राज कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें