29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं, दिया धरना

प्रशासनिक विफलता पर जमकर भड़ास निकाली हाजीपुर : करणी सेना के जिलाध्यक्ष एवं नगर के मार्बल व्यवसायी सुशील सिंह हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को शहर के गांधी चौक पर धरना दिया गया. धरना में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए. भीषण गर्मी और तीखी धूप के बावजूद सैकड़ों लोग धरने पर […]

प्रशासनिक विफलता पर जमकर भड़ास निकाली

हाजीपुर : करणी सेना के जिलाध्यक्ष एवं नगर के मार्बल व्यवसायी सुशील सिंह हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को शहर के गांधी चौक पर धरना दिया गया. धरना में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के नेता कार्यकर्ता शामिल हुए. भीषण गर्मी और तीखी धूप के बावजूद सैकड़ों लोग धरने पर बैठे थे. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता डॉ अजीत कुमार सिंह ने की.
भाजपा क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार सिंह एवं अजय सिंह ने संयुक्त रुप से संचालन किया. धरना स्थल पर सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने जिले में अपराध नियंत्रण में प्रशासनिक विफलता पर जमकर भड़ास निकाली. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ सिंह ने कहा कि शांति और भाईचारे का संदेश देने वाली वैशाली की धरती रक्तरंजित हो रही है. वक्ताओं ने कहा कि एक के बाद हत्या, लूट की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस-प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है.
मौके पर पूर्व मुखिया मनीष शुक्ला, लोजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर इंदुभूषण सिंह, अवधेश कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राकेश सिंह, बबलू सिंह, विनोद सिंह सम्राट, संतोष कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, विक्रम सिंह, सुबोध कुमार सिंह, राजीव ब्रह्मर्षि, प्रशांत राजपूत, टिंकज सिंह, नीरज सिंह, राजीव सिंह, जीवेश कुमार सिंह आदि ने विचार प्रकट किये.
सीबीआई जांच की मांग
धरना कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में सुशील सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, उनके परिवार को सुरक्षा और 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में दिवंगत सुशील के भाई चंदन सिंह समेत विभिन्न संगठनों के नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें