लालगंज : थाना क्षेत्र के सिरसा बीरन गांव में सोमवार की रात्रि खाने-पीने के विवाद में हुई चाकूबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें से एक की मौत पीएमसीएच में हो गयी, जबकि दूसरे की भी हालत गंभीर बनी है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित को भी मंगलवार की सुबह पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी भी हाजीपुर सदर अस्पताल में मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की रात्रि साढ़े आठ बजे के करीब महाराज सहनी के पुत्र 45 वर्षीय लाल बाबू सहनी अपने पड़ोसी प्रयाग सहनी के पुत्र 28 वर्षीय जीतन सहनी एवं प्रभु सहनी के पुत्र 24 वर्षीय श्रवण सहनी को खाने-पीने के लिए अपने दालान पर बुलाया. इसी बीच लाल बाबू सहनी एवं श्रवण सहनी में किसी बात पर विवाद हो गया.
जब तक लोग कुछ समझते की लाल बाबू सहनी ने तेज धारदार हंसिया श्रवण सहनी के पेट में घुसा दिया और पेट फाड़ दिया. वहां खड़ा जीतन सहनी श्रवण को बचाने दौड़ा कि लाल बाबू ने उसी हंसिया से जीतन का भी पेट फाड़ दिया. उक्त घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल लालगंज पुलिस को फोन किया. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के पदाधिकारी एवं सिपाहियों ने दोनों घायलों को जीप में लादकर रेफरल अस्पताल लालगंज ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया. वहां से दोनों को पीएमसीएच भेज दिया गया. जिसमें से जीतन सहनी की रविवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी.
हालांकि परिजनों ने उसकी भी स्थिति चिंताजनक बतायी है. जीतन की मौत की सूचना जब मंगलवार की सुबह गांव वालों को हुई, तो सभी आक्रोशित हो गये. इसी बीच किसी ने आरोपित लालबाबू के पास के खेत में छुपे होने की जानकारी दी. जानकारी होते ही लोग उसे ढूंढ़ने लगे और लाल बाबू को पकड़ कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही लालगंज पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची व बेहोश पड़े लालबाबू को उठाकर रेफरल अस्पताल ले गयी, जहां से प्राथमिक इलाज उपरांत पुलिस ने सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.