महुआ (हाजीपुर) : शुक्रवार की शाम हाजीपुर की ओर से आटा लेकर महुआ की ओर जा रहा ट्रक रानीपोखर के समीप लक्ष्मीपुर बखरी गांव में पेड़ से टकराकर पलट गया.
इससे लक्ष्मीपुर निवासी राजेंद्र राम की 50 वर्षीया पत्नी शीला देवी व ट्रक के खलासी की दबने से मौत हो गयी. बताया गया कि मृत महिला अपनी बेटी-दामाद को गाड़ी पकड़ाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी ट्रक पलट गया. हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया, जिससे लगभग एक घंटा आवागमन बाधित रहा.