बिदुपुर : हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग एनएच 103 पर शुक्रवार की सुबह नैहर गयी एक विधवा को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही गाड़ी ने रौंदते हुए काफी दूर तक ले गया़ इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना में वाहन का चालक संतुलन खो बैठा, जिसके कारण बिजली के पोल को तोड़ते हुए गड्ढ़े में जा गिरी. चालक घटना के उपरांत वाहन छोड़ कर फरार हो गया. घटना के विरोध में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और मुख्य मार्ग को लगभग साढ़े पांच घंटे तक जाम कर दिया,
जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बराटी थाना क्षेत्र के बराटी निवासी वासदेव राय व राजदेव राय की विधवा बहन जय पति कुंवर भाई के नये घर से पुराने घर पर सुबह साढ़े पांच बजे जा रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा जंदाहा की ओर से आ रही पिकअप कंटेनर वाहन बीआर 06 जीसी 3894 के चालक तेज गति से आकर विपरीत दिशा में रौंदते हुए लगभग दो सौ फुट घसीटते बिजली पोल को तोड़ते हुए गड्ढ़े में चला गया. उक्त महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के उपरांत विधवा महिला के नैहर में कोहराम मच गया.
जैसे ही इस बात का पता स्थानीय लोगों को मिला आक्रोशित होकर हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को बराटी के निकट लगभग साढ़े पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया, जिसके कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.