चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के कबिलपुरा में अपहरण की गयी लड़की को हत्या की नीयत से चलती गाड़ी से फेंकने की मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में कबिलपुरा निवासी शिवजी सहनी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में शिवजी सहनी ने करहटिया बुजुर्ग निवासी श्यामसुंदर राय के द्वारा दरवाजे पर खेल रही 10 वर्षीया पुत्री मधु कुमारी को अपहरण कर पिकअप बोलेरो से अपहरण करने की बात कही गयी है.
साथ ही ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने व खदेड़ने पर बालिका को जान से मारने की नीयत से चलती गाड़ी से फेंककर भागने का उल्लेख किया गया है. घायल बालिका को इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कटहरा ओपी प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच आरंभ कर दी है.