न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया मामला
Advertisement
दहेज के लिए की थी पत्नी और पुत्र की हत्या
न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया मामला चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान में दहेज लोभी द्वारा चार वर्ष के अंतराल में पत्नी व पुत्र की हत्या किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कटहरा पुलिस ने मृतका के पति सहित पांच नामजद अभियुक्तों के […]
चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान में दहेज लोभी द्वारा चार वर्ष के अंतराल में पत्नी व पुत्र की हत्या किये जाने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कटहरा पुलिस ने मृतका के पति सहित पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है.
जानकारी देते हुए कटहरा ओपी प्रभारी राकेश रंजन ने बताया है कि हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में पातेपुर थाना क्षेत्र के हरपुर हरी निवासी मृतका के पिता मो शमसुल हक द्वारा कटहरा ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान निवासी मृतका के पति मो रशीद, ससुर मो शाहिद के अलावे कमरुन मियां, खुर्शीद आलम, संजीदा खातून के खिलाफ दहेज के रूप में गाड़ी सहित मोटी रकम की मांग करने के लिए वर्ष 2014 में 30 वर्षीया पुत्री अंजुम खातुन तथा 25 दिसंबर 2017 में छह वर्षीय नाती अहमद रजा की हत्या किये जाने का परिवाद दायर किया गया.
परिवाद में 18 जून 2008 में सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर मो रशीद व अंजुम खातुन की मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी होने का उल्लेख किया गया. साथ ही मो शमसुल ने अपने दामाद व उसके परिजनों द्वारा एक शेष बची नतिनी आफरीन खातून की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए उसके जान-माल की सुरक्षा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement