स्टेट बोरिंग तोड़ने का विरोध करने पर मारपीट
Advertisement
भू माफिया के खिलाफ फूटा गुस्सा
स्टेट बोरिंग तोड़ने का विरोध करने पर मारपीट महुआ नगर : थाना क्षेत्र के विलंदपुर में स्टेट बोरिंग को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त करने तथा रोकने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में विलंदपुर गांव निवासी श्रीकांत सिंह ने महुआ थाना को दिये लिखित आवेदन […]
महुआ नगर : थाना क्षेत्र के विलंदपुर में स्टेट बोरिंग को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त करने तथा रोकने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में विलंदपुर गांव निवासी श्रीकांत सिंह ने महुआ थाना को दिये लिखित आवेदन में घटना का उल्लेख करते हुए लिखा है कि अपने मकई के खेत में पानी पटाने के दौरान स्टेट बोडिंग को क्षतिग्रस्त करने आये आधे दर्जन हथियार से लैस लोगों को मना करने पर उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया गया. श्रीकांत सिंह ने थाने को दिये आवेदन में जयकिशोर सिंह, दिलीप सिंह, निवल सिंह, सुधीर कुमार सिंह छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
आवेदक ने बताया कि घटना के एक सप्ताह गुजरने के बाद भी नामजद अभियुक्त खुलेआम घुम रहे हैं. आवेदक ने संबंधित वरीय पदाधिकारियों से मामले की जांच कर अविलंब दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement