Advertisement
बिहार : लिच्छवी एक्सप्रेस पर गिरा हाईटेंशन तार, हादसा टला, जानें कौन-कौन ट्रेन हुई प्रभावित
हाजीपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर स्टेशन पर नयी दिल्ली से सीतामढ़ी जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस के ऊपर शुक्रवार की शाम ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया. तार ट्रेन के इंजन व उससे सटे सामान्य कोच के ऊपर गिरा. इससे ट्रेन के ड्राइवर व यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. ड्राइवर […]
हाजीपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर स्टेशन पर नयी दिल्ली से सीतामढ़ी जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस के ऊपर शुक्रवार की शाम ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया.
तार ट्रेन के इंजन व उससे सटे सामान्य कोच के ऊपर गिरा. इससे ट्रेन के ड्राइवर व यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. ड्राइवर समेत रेल में सवार यात्री कोच से कूद कर भागने लगे. देखते-देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
हालांकि जैसे ही तार गिरा कि बिजली ट्रिप कर कट गयी. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना शुक्रवार की शाम करीब 4.40 बजे की है. नयी दिल्ली से जयनगर जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) को क्रॉस कराने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लिच्छवी एक्सप्रेस रोक दी गयी थी. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दो नंबर लाइन से क्रॉस हो रही थी. अचानक कंपन के बाद तार टूट कर गिर गया. इसके बाद करीब तीन घंटा 20 मिनट तक मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया.
स्टेशन मास्टर ने जब कंट्रोल को मैसेज दी, तब आनन फानन में सोनपुर व रामदयालुनगर से पीआरडी का टावर वैगन भेज कर टूटे तार की मरम्मत करा उसे जोड़ा गया. इसके बाद रात आठ बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका . सोनपुर मंडल के अधिकारियों की जांच टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट में ओएचई तार की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए रिपोर्ट बनायी है.
कौन कौन ट्रेन हुई प्रभावित:
– ट्रेन के उपर हाइटेंशन तार टूटने की घटना के कारण कई ट्रेने हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेल मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रही. जिले के गौरोल रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस घंटों रूकी रही. सराय स्टेशन पर भी ट्रेन रूकी रही. साथ ही सोनपुर से लेकर अन्य स्टेशनो पर भी कई ट्रेनें रूकी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement