23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईटेंशन की चपेट में आने से जल उठा बाइक से लदा कंटेनर, चालक झुलसा

पटेढ़ी बेलसर : गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर बीबीपुर गांव के समीप हाईटेंशन की चपेट में आने से बाइकों से लदे कंटेनर में आग लग गयी, जिससे चालक बुरी तरह झुलस गया. उसे बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में कई बाइक भी धू-धूकर जल […]

पटेढ़ी बेलसर : गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग पर बीबीपुर गांव के समीप हाईटेंशन की चपेट में आने से बाइकों से लदे कंटेनर में आग लग गयी, जिससे चालक बुरी तरह झुलस गया. उसे बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में कई बाइक भी धू-धूकर जल उठी. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को काबू किया. हादसा उस समय हुआ जब दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को जब्त कर पुलिसकर्मी थाने ला रहे थे.

जानकारी के अनुसार बाइकों से लदी कंटेनर बुधवार की देर रात लालगंज-फकुली मार्ग पर एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. बेलसर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर वहां दो चौकीदारों की ड्यूटी लगा दी थी. गुरुवार को उक्त कंटेनर को बेलसर ओपी पर लाया जा रहा था. कंटेनर पर चालक के साथ दो चौकीदार भी बैठे थे, ताकि चालक कंटेनर लेकर फरार नहीं हो जाये. इसी दौरान बीबीपुर बासफर्का के समीप कंटेनर हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया.

कंटेनर में करेंट प्रवाहित होने और बिजली का झटका लगते ही दोनों चौकीदार कंटेनर से नीचे कूद गये. करेंट की चपेट में चालक आ गया और वह झुलस कर केबिन में बेहोश होकर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चालक को केबिन से बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. चालक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. हादसे की सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग को काबू किया.

क्या कहते हैं ओपी अध्यक्ष
थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त एक कंटेनर को थाने पर लाने के दौरान कंटेनर हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से कंटेनर का चालक झुलस गया है. चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विष्णुदेब दुबे, ओपी अध्यक्ष, बेलसर
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा
लालगंज-फकुली मार्ग पर बुधवार की देर रात पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने रात में ही जब्त कर लिया था. गुरुवार को उसे थाने पर ले जाने के दौरान बीबीपुर गांव के समीप करेंट के संपर्क में आने से कंटेनर के चालक के झुलसने की घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि थाने पर कंटेनर ले जाने के दौरान उस पर सवार चौकीदार ने सावधानी नहीं बरती. जिसके कारण बीबीपुर बासफर्का के समीप ऊपर से गुजर रहे हाईवोल्टेज तार के संपर्क में कंटेनर आ गया. सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष विष्णुदेव दुबे, सअनि सुबोध सिंह, तुसाइ राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
उग्र लोगों ने पुलिस की कार्यशैली के विरोध में गुस्सा दिखाया और मौके से पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें