महुआ : थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में बरात लगने के दौरान शराती और बराती के बीच हुई जमकर मारपीट के कारण गांव घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडल हॉस्पिटल के साथ अन्य हॉस्पिटलों में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के कादिलपुर गांव से गुरुवार को बरात पकड़ी गयी थी. इस दौरान बरात लगने के दौरान ही किसी बात को लेकर बराती तथा शराती पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि स्थिति ऐसी बन गयी थी.
रुक रुक कर तीन झोंक मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे तथा रोड़ेबाजी भी खूब हुई, जिस कारण घंटों पकड़ी गांव रणक्षेत्र में तब्दील बना रहा. बाद में सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस बल के जवानों ने मामले को शांत कराया. इस दौरान घायलों को अनुमंडल हॉस्पिटल के साथ अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दोनों में से किसी पक्ष द्वारा घटना की लिखित सूचना थाने को नहीं दी गयी है.