बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
वारीसपुर में दिनदहाड़े बाइक एजेंसी से ढाई लाख की लूट, प्राथमिकी
बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की छह राउंड फायरिंग पिस्टल के बल पर कर्मचारियों व ग्राहकों को भी बनाया बंधक भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारीसपुर गांव स्थित नीलम लक्ष्मी बाइक एजेंसी पर बुधवार को दिनदाहड़े दो बाइक सवार छह अपराधियों ने फायरिंग करते […]
दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की छह राउंड फायरिंग
पिस्टल के बल पर कर्मचारियों व ग्राहकों को भी बनाया बंधक
भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारीसपुर गांव स्थित नीलम लक्ष्मी बाइक एजेंसी पर बुधवार को दिनदाहड़े दो बाइक सवार छह अपराधियों ने फायरिंग करते हुए एजेंसी में घुस कर पिस्टल के बल पर कर्मचारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर लगभग ढाई लाख रुपये नकद, दुकानदार के आभूषण लूट लिए और दुकान के कर्मियों से मारपीट भी की. अपराधियों ने दहशत फैलने के लिए छह राउंड फायरिंग करते हुए मुजफ्फरपुर की ओर निकाल गये.
आक्रोशित लोगों ने एजेंसी में लूट की घटना को लेकर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझाने -बुझाने में जुट गयी.
मगर जाम कर रहे लोग मानने को तैयार ही नहीं थे. आक्रोशित लोगों का जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में नीलम लक्ष्मी ऑटोमोबाईल बाइक एजेंसी के मालिक भगवानपुर पूर्वी बाजार निवासी दिलीप कुमार उर्फ मुंशी जी ने बताया कि दो पल्सर बाइक पर सवार छह अपराधी एजेंसी के अंदर प्रवेश कर ताबातोड़ फायरिंग करते हुए कैश काउंटर पर बैठी निशा कुमारी को पिस्तौल का भय दिखाते हुए काउंटर से छब्बीस हजार, काउंटर पर ही बैठे गाड़ी खरीदने के लिए बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के पटेढा गांव निवासी गजेंद्र कुमार से पैसठ हजार एवं कुछ ही दूरी पर बैठे एजेंसी मालिक के पास से एक लाख पैतालिस हजार रुपये नकद, दो अंगूठी, गले से सोने की चेन लूट लिये. अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी अंकित कुमार से लैपटॉप ,
मोबाइल और नगद लूट लिया . इस दौरान एजेंसी में आये एक ग्राहक गजेंद्र कुमार द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. लूट के दौरान अपराधियों ने अन्य कर्मियों के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की. सभी अपराधी हथियार से लैश थे. जिसमें पाच के हाथों में पिस्तौल एवं एक अपराधी के पास स्टैंड गन था.
लूट की घटना के बाद अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार हो कर मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले . पुलिस को घटनास्थल पर छानबीन के दौरान चार खोखा भी बरामद किया. काफी समझाने -बुझाने एवं उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. इस संबंध में एजेंसी के मालिक दिलीप कुमार ने अज्ञात छह अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वारीसपुर गांव स्थित बाइक एजेंसी पर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा लूट की घटना सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी. हालांकि की पु्लिस के आने से पहले की अपराधी भाग निकले थे. एजेंसी मालिक के द्वारा लूट की घटना को लेकर अज्ञात बाइक सवार छह अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अजय कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement