35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे बजाने को लेकर मारपीट, कई जख्मी

बिदुपुर : थाने के शीतलपुर कमालपुर गांव में बरात निकलने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गयी. इस दौरान मारपीट के क्रम में दूल्हा समेत टेंट मालिक व कई अन्य घायल हो गये. मामले को लेकर दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया […]

बिदुपुर : थाने के शीतलपुर कमालपुर गांव में बरात निकलने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गयी. इस दौरान मारपीट के क्रम में दूल्हा समेत टेंट मालिक व कई अन्य घायल हो गये. मामले को लेकर दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. घटना चार मई की बतायी गयी है,

जिसमें एक पक्ष लोग शादी करने जा रहे दूल्हा मनीष कुमार ने कमालपुर गांव के टेंट मालिक अशोक कुमार, चंदन कुमार एवं रमेश कुमार समेत कई अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें आरोप लगाया है कि उनकी शादी कजरी भाथ होने वाली थी. इसी को लेकर घर से बरात निकल रहा था. जैसे ही बरात घर से निकली डीजे सड़क पर लगे टेंट में सटने लगा और डीजे बाजा निकलने में कठिनाई होने लगी. इस बात पर खुद कार से निकल कर दूल्हा टेंट मालिक से टेंट हटाने का अनुरोध किया.

इसी बात पर भड़क गए और टेंट मालिक अपने सहयोगियों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान दूल्हा समेत बराती पक्ष के कई लोग घायल हो गये. हंगामा सुन कर उनकी मां बीच-बचाव कराने आयी, तो उक्त लोगों ने महिला के साथ छेड़खानी किया व मारपीट कर पांच हजार समेत सोने की चेन छीन ली़ जबकि दूसरे पक्ष के टेंट मालिक अशोक कुमार ने शीतलपुर कमालपुर गांव के सूरज कुमार, धीरज कुमार समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उक्त लोग अचानक टेंट के मजदूर के साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर मजदूरों का दस हजार नकदी समेत सोने की ताबीज छीन ली़ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

बराती में युवक के साथ मारपीट, किया जख्मी: देसरी. चांदपुरा ओपी क्षेत्र के रसलपुर हबीब में बराती में किसी बात को लेकर मारपीट करने के दौरान बचाने गये एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में विशेश्वर राम ने चांदपुरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया है कि बराती लगाने के दौरान रास्ते में नगीना पासवान, आंसू कुमार, नवीन पासवान, मिट्ठू पासवान, गुड्डू पासवान समेत कुल छह व्यक्ति बराती को मारपीट करने लगा. इसी दौरान बचाने में अवधेश राम को सभी ने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएचसी महनार में भर्ती कराया गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
टेंट में डीजे बाजा सटने पर टेंट के लोगों के द्वारा बरात पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की घटना घटी है, एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
रितेश कुमार मंडल, थानाध्यक्ष बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें