बिदुपुर : थाने के शीतलपुर कमालपुर गांव में बरात निकलने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक आ गयी. इस दौरान मारपीट के क्रम में दूल्हा समेत टेंट मालिक व कई अन्य घायल हो गये. मामले को लेकर दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. घटना चार मई की बतायी गयी है,
जिसमें एक पक्ष लोग शादी करने जा रहे दूल्हा मनीष कुमार ने कमालपुर गांव के टेंट मालिक अशोक कुमार, चंदन कुमार एवं रमेश कुमार समेत कई अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें आरोप लगाया है कि उनकी शादी कजरी भाथ होने वाली थी. इसी को लेकर घर से बरात निकल रहा था. जैसे ही बरात घर से निकली डीजे सड़क पर लगे टेंट में सटने लगा और डीजे बाजा निकलने में कठिनाई होने लगी. इस बात पर खुद कार से निकल कर दूल्हा टेंट मालिक से टेंट हटाने का अनुरोध किया.
इसी बात पर भड़क गए और टेंट मालिक अपने सहयोगियों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान दूल्हा समेत बराती पक्ष के कई लोग घायल हो गये. हंगामा सुन कर उनकी मां बीच-बचाव कराने आयी, तो उक्त लोगों ने महिला के साथ छेड़खानी किया व मारपीट कर पांच हजार समेत सोने की चेन छीन ली़ जबकि दूसरे पक्ष के टेंट मालिक अशोक कुमार ने शीतलपुर कमालपुर गांव के सूरज कुमार, धीरज कुमार समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि उक्त लोग अचानक टेंट के मजदूर के साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर मजदूरों का दस हजार नकदी समेत सोने की ताबीज छीन ली़ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.