14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मातृत्व अभियान में 110 महिलाओं की हुई जांच

बिदुपुर : बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत लगभग 110 से अधिक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस अभियान को उत्सव जैसे माहौल के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को उनके खानपान, सुरक्षित व संतुलित आहार के संबंध में बताया गया. […]

बिदुपुर : बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत लगभग 110 से अधिक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस अभियान को उत्सव जैसे माहौल के रूप में मनाया गया.

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को उनके खानपान, सुरक्षित व संतुलित आहार के संबंध में बताया गया. वहीं उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी किये गये. प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय दास ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को इन सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और उचित सलाह भी दी जाती है, ताकि प्रसव के समय किसी तरह की परेशानी नहीं हो. जच्चा और बच्चा दोनों का जीवन सुरक्षित रहे.
उन्होंने बताया कि सभी को संतुलित आहार का सेवन करने की सलाह दी गयी. फल, साग, दूध आदि का सेवन करने का उचित सलाह दी गयी़ उन्होंने बताया इस अभियान से गर्भवती महिलाओं को काफी लाभ हो रहा है. भारत सरकार की पहल पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया की इस अवसर पर डॉ आशा राय, डॉ रेखा, डॉ प्रभा प्रकाश सहित लैब तकनीशियन मोहम्मद शमशाद आलम, केयर प्रबंधक सुमित कुमार, सुमन कुमारी, एएनएम सुनीता कुमारी, धर्मशीला कुमारी, सविता कुमारी, मीना कुमारी, सबिता कुमारी आदि सक्रिय थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें