हाजीपुर : सदर थाने में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक को शराब के नशे में हंगामा करना महंगा पड़ा गया. एसपी के आदेश पर उसकी मेडिकल जांच करायी गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. मामला प्रकाश में आते ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के साथ ही जिस थाने में वह पदस्थापित था, उसी थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंगलवार की देर शाम जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार सदर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार शर्मा सोमवार की रात पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने शराब को सेवन किया और नशे की हालत में हाजीपुर स्टेशन पर हंगामा करने लगे. एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा हंगामा किये जाने की घटना को लेकर स्टेशन परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी.
इसकी सूचना जीआरपी को मिली. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी. सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर पेट्रोलिंग पार्टी की जीप थाने पर वापस बुला ली गयी. नशे में धुत सअनि अजय कुमार शर्मा थाने पर पहुंचने के बाद भी हंगामा करने लगे. उनके अधीनस्थ सहकर्मी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हो रहे थे.