29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में हंगामा करने वाला एएसआई निलंबित, जेल

हाजीपुर : सदर थाने में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक को शराब के नशे में हंगामा करना महंगा पड़ा गया. एसपी के आदेश पर उसकी मेडिकल जांच करायी गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. मामला प्रकाश में आते ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के साथ ही जिस थाने में […]

हाजीपुर : सदर थाने में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक को शराब के नशे में हंगामा करना महंगा पड़ा गया. एसपी के आदेश पर उसकी मेडिकल जांच करायी गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. मामला प्रकाश में आते ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के साथ ही जिस थाने में वह पदस्थापित था, उसी थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मंगलवार की देर शाम जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार सदर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार शर्मा सोमवार की रात पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने शराब को सेवन किया और नशे की हालत में हाजीपुर स्टेशन पर हंगामा करने लगे. एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा हंगामा किये जाने की घटना को लेकर स्टेशन परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी.

इसकी सूचना जीआरपी को मिली. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी. सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर पेट्रोलिंग पार्टी की जीप थाने पर वापस बुला ली गयी. नशे में धुत सअनि अजय कुमार शर्मा थाने पर पहुंचने के बाद भी हंगामा करने लगे. उनके अधीनस्थ सहकर्मी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हो रहे थे.

मंगलवार की अहले सुबह तक थाने पर हंगामा होता रहा. अंतत: थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी को दी. एसपी के आदेश पर सअनि अशोक कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों द्वारा जांचोंपरांत उक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा शराब सेवन किये जाने की पुष्टि की गयी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपित पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया. इस सिलसिले में सदर थानाध्यक्ष के बयान पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें