हाजीपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद वैशाली जिले में एक पुलिसकर्मी को गश्त के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है और आज उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने आज बताया कि सदर थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अजय शर्मा को ड्यटी के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने के बाद निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय शर्मा के कल रात ड्यूटी के दौरान शराब पीकर सदर थाना अध्यक्ष सहित अपने अन्य सहयोगियों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. उल्लेखनीय है कि बिहार में पांच अप्रैल 2016 से पूर्णशराबबंदी लागू है.