Advertisement
लोगों ने शव रखकर एनएच को किया जाम
भगवानपुर : अपराधियों द्वारा गोली के शिकार हुए एलएन उच्च विद्यालय भगवानपुर के शिक्षक राधेश रंजन का सदर अस्पताल हाजीपुर से पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर भगवानपुर आ गये. जहां परिजनों ने शव को एनएच 22 पर भगवानपुर अड्डा चौक के समीप बीच सड़क पर ही रखकर सड़क को जाम कर दिया . […]
भगवानपुर : अपराधियों द्वारा गोली के शिकार हुए एलएन उच्च विद्यालय भगवानपुर के शिक्षक राधेश रंजन का सदर अस्पताल हाजीपुर से पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर भगवानपुर आ गये. जहां परिजनों ने शव को एनएच 22 पर भगवानपुर अड्डा चौक के समीप बीच सड़क पर ही रखकर सड़क को जाम कर दिया .
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार और सराय थाने के थानाध्यक्ष रमण कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन शव को उठाकर घर ले गये. इस दौरान लगभग एक घंटे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही.
पहले भी शिक्षक पर चली थी गोली: एलएन उच्च विद्यालय भगवानपुर के अपराधियों द्वारा गोली के शिकार हुए शिक्षक राधेश रंजन जुलाई 2017 में उच्च विद्यालय, पौनी हसनपुर से स्थानांतरित होकर यहां योगदान किया था. इसके पहले इन पर 14 दिसंबर 2016 को अपराधियों ने गोली चलायी थी, लेकिन उस घटना में राधेश बाल-बाल बच गये थे. इस संबंध में राधेश ने वैशाली थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 322/16 के तहत 14/12/016 प्राथमिकी दर्ज कराया था. उसके बाद राधेश अपना स्थानांतरण एलएन उच्च विद्यालय भगवानपुर करा कर यहां पदस्थापित हुए थे, लेकिन अपराधी इनका पीछा करते हुए यहां भी पहुंच गये और अन्ततः सोमवार को विद्यालय परिसर में ही गोली मारकर हत्या कर दी .
एलएन उच्च विद्यालय भगवानपुर के शिक्षक राधेश रंजन को अपराधियों के गोली से मृत्यु होने के बाद सोमवार की दोपहर उसके घर पर अजीबों गरीब स्थिति बन गयी. घटना के बाद परिजन उसके शव के साथ सदर अस्पताल हाजीपुर में थे. घर पर सिर्फ मृतक की मां अकेली कलेजा पीट-पीटकर रो रही थी. इसी दौरान मृतक राधेश के छोटे भाई रवि जो घर पर ही किराना दुकान चलाता है, उसकी चौथी पत्नी मुशहरी थाना क्षेत्र के सभापुर गांव निवासी दिनेश दास की पुत्री रानी कुमारी से करीब आठ माह पूर्व शादी टूट चुकी थी. वह अपने दो रिश्तेदार युवक कुढ़नी थाना क्षेत्र के दरीयापुर गांव निवासी गणेश दास का पुत्र आलोक कुमार एवं उमेश दास का पुत्र पंकज कुमार के साथ घर पहुंच कर अपना सामान लेने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया. घर में ताला बंद रहने के कारण वह इस कदर हंगामा करने लगी की लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था .बाद में ग्रामीणों की सूचना पर भगवानपुर पुलिस पहुंची और तीनों को अपने हिरासत में लेकर थाना ले आयी. जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि रवि की रानी चौथी पत्नी है. इसके पूर्व तीन पत्नी इसे छोड़कर जा चुकी है. रानी भी आठ माह पूर्व इसे छोड़कर अपने मायके में रह रही है. घटना के कुछ ही समय बाद उसके घर पहुंच कर कपड़ा और सामान लेने के लिए हंगामा करने लगी.
ससुराल से स्कूल आया था शिक्षक: गोली के शिकार हुए शिक्षक राधेश रंजन का ससुराल देवरीया थाना क्षेत्र के लखनौरी गांव में है. उनकी पत्नी पुष्पा कुमारी सरैया अंचल कार्यालय में कार्यालय परिचारी के पद पर पदस्थापित हैं. करीब चार साल पूर्व प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने प्रेम विवाह किया था. राधेश को डेढ़ साल की एक पुत्री है. मृतक शनिवार को विद्यालय से ही ससुराल चला गया था. फिर सोमवार को वह ससुराल से विद्यालय पहुंचा था. घटना के करीब चार घंटे बाद पत्नी पुष्पा अपने ससुराल पहुंची. जहां पति के शव को देख रोने बिलखने लगी.
जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम
भगवानपुर. एल एन उच्च विद्यालय, भगवानपुर के शिक्षक को विद्यालय में ही अपराधियों द्वारा गोली मारने के बाद देर शाम फॉरेंसिक जांच करने घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम. टीम में शामिल सहायक निदेशक एफएसएल आरपीझा एवं वरीय वैज्ञानिक मुस्ताक ने घटना स्थल विद्यालय के कार्यालय के अंदर गोली मारने के बाद गिरे ब्लड का सेंमप्ल लिए तथा केमिकल के मिलाकर अपने साथ ले गए. टीम घंटों घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement