Advertisement
बोलेरो ने दो को कुचला, रेफर
महुआ : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के बोतला चौक के समीप रविवार की दोपहर बोलेरो और बाइक की आमने -सामने की ठोकर में बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये. लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में […]
महुआ : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के बोतला चौक के समीप रविवार की दोपहर बोलेरो और बाइक की आमने -सामने की ठोकर में बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये. लोगों की मदद से आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
घायलों में 50 वर्षीय सूरज नारायण चौधरी और उनका 35 वर्षीय पुत्र मुकेश चौघरी जो की महुआ थाना क्षेत्र हरपुर होस्ती गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. सदर अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार में बाद दोनों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया. जाम कर कारण हाजीपुर -महुआ रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित समझा-बुझाकर शांत कर एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, तब जा कर लोग शांत हुए. घायल के परिजनों न बताया कि मुकेश कुमार मुजफ्फरपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के पद पर पदस्थापित है. रविवार को अपने पिता के साथ हाजीपुर से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बोतला चौक पर एक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी से आमने-सामने की ठोकर में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जब तक लोग जुटते बोलेरो चालक गाड़ी ले कर भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद पीएपसीएच रेफर कर दिया गया. इधर घायलों के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजना सदर अस्पताल पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement