17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न डीजल अनुदान, न समय से मिल रहा खाद-बीज

महुआ : किसानों को अनुदानित दरों पर मिलने वाली खाद व बीज समय पर नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के किसान बाजार से खाद व बीज की खरीदारी कर खेती कर रहे हैं. आये दिन खेतीबाड़ी घाटे का सौदा साबित हो रही है. जिससे किसानों को परेशान देखा जा रहा […]

महुआ : किसानों को अनुदानित दरों पर मिलने वाली खाद व बीज समय पर नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के किसान बाजार से खाद व बीज की खरीदारी कर खेती कर रहे हैं. आये दिन खेतीबाड़ी घाटे का सौदा साबित हो रही है. जिससे किसानों को परेशान देखा जा रहा है.
रविवार को महुआ बाजार में प्रभात खबर द्वारा आयोजित की गयी कृषि चौपाल कार्यक्रम में फुलवरिया व महुआ मुकुंदपुर पंचायत के किसानों ने प्रतिनिधि के बीच अपनी समस्या रखते हुए जानकारी दी. हिदायतपुर गांव के किसान राजकुमार सिंह, अयोध्या सिंह, शंकर कुमार तथा देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोई भी फसल का बीज बुआई के समय कृषि विभाग से नहीं मिल पाती है, जिस कारण बाजार की दुकानों से खरीदारी कर खेती करना पड़ रहा है. वहीं महुआ मुकुंदपुर के किसान संजय सिंह, उपेंद्र राय, रामप्रवेश सिंह, किरानी पासवान, सरफुदिन अंसारी, शिवजी राय आदि ने बताया कि डीजल अनुदान की राशि भी हमलोगों को नहीं मिल पाती है, जबकि अवधेश कुमार, छोटू कुमार, जगदेव सिंह, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार मुंशी आदि किसानों ने बताया कि विभाग के कर्मी द्वारा अनुदानित दरों पर मिलने वाली खाद बीज को बिचौलियों के मिली भगत से गोलमाल कर दिया जाता है. इसके साथ ही दोनों पंचायतों के किसानों ने यह भी बताया कि फसलों में सिंचाई करने को लेकर कोई साधन नहीं होने से पंपिंग सेट का सहारा लेना पड़ रहा है. एक तो बढ़ती महंगाई, दूसरी ओर साधन का घोर अभाव के कारण खेती आये दिन घाटे का सौदा साबित हो रही है, जिस कारण किसानों के बीच भुखमरी की स्थिति बनती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें