Advertisement
21 जोड़ों का दहेजमुक्त सामूहिक विवाह संपन्न
चेहराकलां : प्रखंड क्षेत्र के छोटकी छपरा ताल सेहान गांव में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में 21 जोड़े लड़की-लड़कियों की शादी संपन्न हुई. हाजी रमजान अली चेरिटेबल ट्रस्ट नामक संस्था के बैनर तले लगातार तीसरे साल यह कार्यक्रम आयोजित कर विधिवत शादी करायी गयी. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 21 जोड़े लड़के-लड़कियों के अभिभावकों ने संस्था […]
चेहराकलां : प्रखंड क्षेत्र के छोटकी छपरा ताल सेहान गांव में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में 21 जोड़े लड़की-लड़कियों की शादी संपन्न हुई. हाजी रमजान अली चेरिटेबल ट्रस्ट नामक संस्था के बैनर तले लगातार तीसरे साल यह कार्यक्रम आयोजित कर विधिवत शादी करायी गयी. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 21 जोड़े लड़के-लड़कियों के अभिभावकों ने संस्था में रजिस्ट्रेशन कर शादी करायी गयी.
संस्था के तरफ से सभी जोड़े को आवश्यक उपयोगी सामान पलंग, ट्रंक, शृंगार, जेवर, कुर्सी टेबल सहित अन्य उपहार स्वरूप भेंट की गयी. शादी में समस्तीपुर थाना के धर्मपुर बथुआ गांव निवासी अर्जुन राम की लड़की अमृता कुमारी की शादी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के पैगंबरपुर गांव निवासी फुदेनी राम के पुत्र विकास कुमार के साथ हुई. वहीं सकरा थाना के राजापाकर गांव के नंदकिशोर महतो की पुत्री सीमा कुमारी को विशनपुर गांव निवासी सत्येंद्र महतो के पुत्र सुधीर कुमार से, सकरा के बाजी बुजुर्ग गांव निवासी सत्यनारायण पासवान की पुत्री निशा की समस्तीपुर थाना के हसनपुर किरत गांव के असरफी पासवान के पुत्र अनिल से, गोरौल थाने के मंसूरपुर हलैया गांव के लखेंद्र राम की पुत्री काजल की सकरा थाना के जहांगीरपुर गांव निवासी प्रमोद राम के पुत्र संतोष से, सकरा थाना के बरियारपुर सह गांव निवासी शत्रुघ्न पासवान की पुत्री खुशबु की मनियारी थाना के पैगंबरपुर गांव निवासी वसंत पासवान के पुत्र बबलू से, सकरा थाना के रामपुर भसौन गांव निवासी सकलदेव राम की पुत्री नीलमणि भारती की बलिगांव थाने की भुसाही गांव निवासी विपत राय के पुत्र नवीन से, पातेपुर थाने के शाहबाजपुर गांव निवासी कांतलाल पासवान की पुत्री खुशबु की कटहरा ओपी के चकौलिया गांव निवासी गहनू पासवान के पुत्र राहुल से, पातेपुर थाने के बकाढ गांव निवासी दिनेश सहनी की पुत्री आरती की मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के केसोपुर गांव निवासी लखेंद्र सहनी के पुत्र नितेश से, पातेपुर थाने के गंगाचक गांव निवासी दिनेश पासवान की पुत्री प्रतिमा की मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाने के मधौल गांव निवासी विजय पासवान के पुत्र दशरथ से, मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाने के रजबाड़ा गांव निवासी गौड़ीशंकर सहनी की पुत्री पुजा की उसी थाने की डूमरी गांव निवासी सुरेश सहनी के पुत्र अमरेश से सहित अन्य की शादी विधिवत रूप से करायी गयी. पंडित आचार्य अमरेंद्र कुमार अन्य सहयोगी साथ शामिल थे. वहीं संस्था के अध्यक्ष हाजी मो. इस्माइल, सचिव महमूद आलम सहित भोला प्रसाद यादव, सीताराम राय, उपेंद्र राय, इंदुभूषण साह, शशिभूषण राय आदि ने शादी समारोह की सफलता में सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement