28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत एचएम को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

केसठ : बिहार में शराबबंदी के बाद आम लोगों को जागरूक करने को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये गये. जिसमें विद्यालयों की भूमिका अहम रही है. विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापक बच्चों को नशामुक्ति को लेकर नसीहत देते रहे. परंतु जब विद्यालय के बच्चों को नशामुक्ति की नसीहत देने वाले एचएम ही शराब के […]

केसठ : बिहार में शराबबंदी के बाद आम लोगों को जागरूक करने को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये गये. जिसमें विद्यालयों की भूमिका अहम रही है. विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापक बच्चों को नशामुक्ति को लेकर नसीहत देते रहे. परंतु जब विद्यालय के बच्चों को नशामुक्ति की नसीहत देने वाले एचएम ही शराब के नशे में विद्यालय जाएं तो बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
यह ताजा मामला केसठ प्रखंड के मध्य विद्यालय खरवनिया का है. जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुलिस ने शुक्रवार नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह नशे की हालत में देर से पहुंचे. जिसे देख बच्चे भड़क उठे और अपने अभिभावकों को सूचना दी. इसके बाद अभिभावकों एवं बच्चों ने मिलकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर प्रखंड प्रमुख उमेश कुमार व संकुल समन्वयक मनोज कुमार मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को नशे की हालत में विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष जुनैद आलम चिकित्सकों से मेडिकल जांच करायी. जिसमें चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. इसके बाद एचएम को जेल भेजा गया.
ग्रामीणों व बच्चों ने की जमकर नारेबाजी : ज्ञान के भंडार कहे जाने वाले गुरुजी को नशे की हालत में देख कर बच्चों व ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि गुरुजी हमेशा शराब के नशे में विद्यालय आया करते हैं .बार-बार चेतावनी के बाद वह हमेशा अभिभावकों से उलझ जाते थे. वहीं शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर गुरुजी का मनोबल बढ़ता ही जा रहा था. परंतु शुक्रवार को अभिभावकों व बच्चों के धैर्य का बांध टूट गया. वहीं स्कूली बच्चों का कहना है कि गुरुजी हमेशा लेट आते हैं. विद्यालय में बनने वाला मध्याह्न भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाते हैं. शिकायत करने पर डांट फटकार कर भगा देते हैं.
प्रधानाध्यापक पर होगी विभागीय कार्रवाई: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शोएब अंसारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा नशे की हालत में विद्यालय में आना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक पर पुलिस ने कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसंधान के रिपोर्ट आने के बाद प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह हरकत प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय और समाज के हित में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें