29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक बटन दबाने से मुकदमे की मिलेगी डिटेल

हाजीपुर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में ई -कोर्ट सिस्टम के तहत ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ हुआ. शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय के जज एवं ई- कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन ने न्यायालय में कंप्यूटरीकृत न्यायिक सेवा केंद्र एवं केंद्रीकृत फाइलिंग काउंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विकास जैन, इंस्पेक्टिंग […]

हाजीपुर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में ई -कोर्ट सिस्टम के तहत ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ हुआ. शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय के जज एवं ई- कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन ने न्यायालय में कंप्यूटरीकृत न्यायिक सेवा केंद्र एवं केंद्रीकृत फाइलिंग काउंटर का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विकास जैन, इंस्पेक्टिंग जज एहसानउद्दीन अमानुल्लाह, न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह, न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद एव न्यायमूर्ति मोहित कुमार साह मौजूद थे. न्यायालय के कारगिल परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रंजन ने कहा कि न्यायालय में कंप्यूटराइज्ड सेवा केंद्र स्थापित करने का उद्देश्य न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता लाना है. उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय में कियोस्क मशीन व केंद्रीयकृत फाइलिंग काउंटर खुल जाने से लोगों को काफी फायदा होगा. आप कहीं से भी कोर्ट का जजमेंट , अपने मुकदमे की स्थिति एवं तारीख की जानकारी ले सकेंगे. साथ ही न्यायालय से संबंधित किसी भी मामले की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार जैन ने हाईकोर्ट से आये अतिथि जजों का स्वागत बुके और मोमेंटो देकर किया. उन्होंने सिविल कोर्ट सभी न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं को सामूहिक प्रयास से ई- कोर्ट व्यवस्था को सफल बनाने की अपील की. विचार प्रकट करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने सूचना और तकनीक के क्षेत्र में आयी क्रांति पर प्रकाश डालते हुए न्यायालय में ऑनलाइन सेवा के लाभ के बारे में बताया. पटना उच्च न्यायालय के बाद वैशाली जिले का व्यवहार न्यायालय बिहार का पहला सिविल कोर्ट है जहां ऑनलाइन सेवा शुरू की गयी है. अब सिर्फ एक बटन दबाने से किसी मुकदमे का पूरा डिटेल प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन न्यायिक पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं अश्विनी कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रामेश्वर राय ने किया. इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया राम, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सहजानंद शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय कृष्ण सिंह, लोक अदालत के सदस्य सुधीर कुमार शुक्ला एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजीव रौशन, पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, निवर्तमान सदर एसडीओ रवींद्र कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें