21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर सेंधमारी कर लाखों की चोरी

महुआ : थाना क्षेत्र के लोहसारी रोड स्थित एक घर की दीवार तोड़ अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रखे गये अटैची, गोदरेज का लॉक तोड़ तीस हजार नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. उक्त घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब गृहस्वामी सपरिवार एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल […]

महुआ : थाना क्षेत्र के लोहसारी रोड स्थित एक घर की दीवार तोड़ अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रखे गये अटैची, गोदरेज का लॉक तोड़ तीस हजार नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. उक्त घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब गृहस्वामी सपरिवार एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गये हुए थे. इसकी सूचना थाने को दी गयी है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव के लोहसारी रोड में स्थित छड़ गिट्टी व्यवसायी मोहन राय के घर में गुरुवार की रात दीवार तोड़ अंदर घुसे चोरों ने 30 हजार नकद के अलावा कीमती वस्त्र व आभूषण समेत दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी सपरिवार एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. तभी घटना को अंजाम दिया गया. स्थानीय निवासी सह वार्ड पार्षद अरुण सिंह ने बताया कि घर मालिक को जब मोबाइल फोन से सूचना दी गयी, तब पहुंचे तो देखा कि दीवार तोड़ चोर अंदर कमरे में घुस चोरी की घटना का अंजाम देकर भाग निकला. तब इसकी सूचना महुआ थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

6 माह पूर्व भी घर से हुई थी लाखों की चोरी: बताते चले कि छह माह पूर्व भी उक्त घर से भीषण चोरी हुई थी. उस वक्त भी घर के लोग नहीं थे.

छह माह के अंदर एक ही घर से दो दो बार हुई भीषण चोरी की घटना से मुहल्लावासियों में जहां भय उत्पन्न हो गया है, वहीं व्यवसायी के घर से दो दो बार चोरी की घटना अब पहेली बन गयी है. हर लोग के बीच इसकी चर्चा जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें