हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के मनुआ के समीप हाईवा ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर
Advertisement
दुर्घटना में एक की मौत,दो घायल
हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के मनुआ के समीप हाईवा ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के मनुआ के समीप बुधवार की देर शाम हाइवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी ,जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक आंशिक रूप से […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के मनुआ के समीप बुधवार की देर शाम हाइवा ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी ,जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक आंशिक रूप से घायल हो गया.घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के रेवा निवासी रंजीत राम अपने ससुराल सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बीते दिनों हुई शादी समारोह में आया हुआ था.
बुधवार की देर शाम अपने ससुराल अपने दो रिश्तेदार के साथ हाजीपुर से इस्माइलपुर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान मनुआ के समीप एक तेज रफ्तार की हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही बाइक सवार रंजीत राम की मौत हो गयी.जबकि आंशिक रूप से घायलों में इस्माइलपुर निवासी मनोज राम का पुत्र विश्वजीत कुमार और राजदेव राम का पुत्र मिथलेश कुमार शामिल है.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोने बिलखने लगे.घटना की जानकारी मिलते ही मृतक एवं घायल के परिजनों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी.
बोले पुलिस अधिकारी
लालगंज मुख्य मार्ग के मनुआ के समीप ट्रक-बाइक में टक्कर की सूचना मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक और बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है जबकि दो लोग आंशिक रुप से घायल हो गया है.
चितरंजन ठाकुर,थानाध्यक्ष,सदर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement