27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आंधी-पानी ने ली दो की जान

हाजीपुर : नगर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में आंधी और बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया. सोमवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे तेज हवा और उसके बाद जोरदार बारिश हुई. कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों की माने तो बारिश से आम और लीची की फसल को फायदा हुआ है. बारिश के […]

हाजीपुर : नगर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में आंधी और बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया. सोमवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे तेज हवा और उसके बाद जोरदार बारिश हुई. कृषि विशेषज्ञों एवं प्रगतिशील किसानों की माने तो बारिश से आम और लीची की फसल को फायदा हुआ है. बारिश के दौरान रह-रहकर ठनका ठनकते रहा. लोग गहरी नींद में सोये थे कि अचानक आंधी उठने और बादलों के गर्जन से लोगों की नींद खुली.
आंधी-पानी और आकाशीय बिजली के कड़कने से लोग सहम से गये. ठनके की तेज आवाज से हृदय गति रूकने से जिले में दो लोगों की जान चली गयी. लालगंज नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 निवासी नवल किशोर पांडेय(60) की अचानक तबीयत खराब हो गयी. सीने में तेज दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया है. उधर महनार के लावापुर गांव में ठनका की तेज आवाज के कारण वीरभजन राय (61) की मौत हृदयगति रुकने से हो गयी. उनके घर में कोहराम मच गया. पंचायत के मुखिया सर्वेन्दु कुमार राय मृतक के घर पर पहुंचे. उन्होंने ठनका की तेज आवाज से हर्ट अटैक होने से मौत का कारण बताते हुये आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की है. हालांकि इस बार की आंधी और बारिश से जिले में कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ. फिर भी जिले के कई इलाकों में लोगों को क्षति उठानी पड़ी. मालूम हो कि लगभग एक पखवारा पहले जिले में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से काफी क्षति हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी. तब ओले पड़ने के कारण जिले में आम की फसल समेत अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा था.सोमवार की भोर में हुई बारिश ने जिले में आम और लीची की फसल को लाभ पहुंचाया है. इस बारिश से हरी सब्जियों की फसल को भी फायदा हुआ है. किसानों का कहना है कि धूप और गर्मी के कारण हरी सब्जियों की फसल सूख रही थी. ऐसे में बारिश हो जाने से इन फसलों को संजीवनी मिल गयी है. वहीं आम और लीची के पेड़ों में लगे फलों को भी बारिश के पानी से लाभ हुआ है. खेतों में नमी आ जाने से राज्य सरकार की हरी चादर योजना के तहत जिले में मूंग की खेती भी अच्छी होने की संभावना जतायी जा रही है.
पटेढ़ी बेलसर. सोमवार को अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र में हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. बारिश से मौसम सुहाना होने के साथ साथ गर्मी से राहत मिलते दिखी. लेकिन दोपहर में तेज धूप से मौसम में फिर से तपिश ला दी. वर्षा से सब्जियों, दलहन के फसलों को फायदा होने की उम्मीद है. तेज धूप और गर्मी से मुरझा रहे मूंग के पौधों में फिर से जान ला दी है. भिंडी, करेला, परवल, कद्दू, नेनुआ, कुंदरी सहित सभी सब्जियों के पौधों को लाभ हुआ. आम के ओला वृष्टि के बाद बचे टिकोला को भी बारिश से फायदा हुआ है. बारिश के साथ हुई आंधी से क्षति की सूचना नहीं है. बारिश से खेतों में नमी हो गयी है. किसानों को कुछ दिनों तक फसलों में सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ेगी. खेतों में नमी को देखते हुए किसान बैंगन और कद्दू के पौधों को लगाना शुरू कर दिया है.
झुलस रही फसलों को बारिश से राहत
चेहराकलां. सोमवार को अहले सुबह में हुई तेज झमाझम बारिश से सभी तरह के लगी फसलों को जीवनदान मिल गया है. उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही कड़ाके की धूप के कारण अधिकतर फसले झुलस कर बर्बाद होने के कगार पर थी. इस बारिश से किसानों में खुशी का माहौल है. चेहराकलां निवासी उमेश पंडित, मंसुरपर हलैया के सुबोध कुमार राय, हिदायतपुर कटहरा के दशरथ प्रसाद यादव, हरपुर अड़रा के हरिश्चंद्र कुमार मधु, सराय अफजल के सीताराम प्रभाकर, शेखपुरा के विनोद कुमार सिंह सहित स्थानीय अन्य किसानों ने सामूहिक रूप से बताया कि आम, मक्का, मूंग, उरद, प्याज, भिंडी, प्रबल, कद्दू, नेनुआ आदि सभी फसलों इस बारिश से काफी लाभ हुआ है. नहर व सरकारी नलकूप सहित सरकारी सिंचाई प्रणाली के निष्क्रिय होने तथा निजी सिंचाई 125 रुपये प्रति घंटे की महंगी होने के कारण छोटे मोटे फसलों के उत्पादन के लिए वर्षा जल पर ही आश्रित है.
महुआ. रविवार को देर रात आयी आंधी बारिश से आम लीची को काफी क्षति हुई है. वहीं सब्जी के पौधों को फायदा पहुंचा है. जिससे क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसान काफी खुश दिख रहे हैं, जबकि बारिश का पानी गली मुहल्लों में जम जाने के कारण लोगों को परेशानी भी होने लगी है. बताते चले कि देर रात अचानक आयी तेज आंधी के साथ साथ झमाझम बारिश भी हुई. बारिश से गर्मी से परेशान लोगो को जहां राहत मिली, वहीं आंधी के कारण पेड़ों में लगे आम लीची फलों को झड़ने के कारण क्षति पहुंची है. वहीं सब्जी के पौधों के लिये बेमौसम बारिश काफी फायदेमंद साबित हुआ है. जिससे क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
रविवार की देर रात आई तेज आंधी बारिश के दौरान अचानक गुल हुई बिजली सोमवार को देर शाम तक दर्शन नहीं दिया, जिस कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार आंधी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर जर्जर तार टूट जाने से बिजली गुल हो गयी, जिस कारण रात्रि में ही क्षेत्र में अंधेरा छा गया. वहीं सोमवार को भी देर शाम तक इन क्षेत्रों में बिजली नहीं आई. विभागीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक जर्जर तार को पुन जोड़ बिजली की आपूर्ति करने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें