Advertisement
ऑटो पलटने से छह लोग घायल
लालगंज नगर : घटारो दक्षिणी पंचायत के लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग पर रविवार की देर रात लालगंज से एक ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग आ रहे थे. घटारो स्थित मां फ्यूल सेंटर के समीप ऑटो पलटने से कई लोग घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बरात से लौटने के क्रम में मां […]
लालगंज नगर : घटारो दक्षिणी पंचायत के लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग पर रविवार की देर रात लालगंज से एक ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग आ रहे थे. घटारो स्थित मां फ्यूल सेंटर के समीप ऑटो पलटने से कई लोग घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बरात से लौटने के क्रम में मां फ्यूल सेंटर घटारो के समीप एक पीपल के पेड़ में जा टकराया. जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और उक्त ऑटो के परखच्चे उड़ गये.
वहीं घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने आसपास के निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाजीपुर रेफर कर दिया. कुछ लोगों ने बताया कि ऑटो पलटने में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें तत्परता के साथ हाजीपुर भेज दिया गया. समाचार प्रेषण तक किसी की पहचान नहीं हो पायी थी. इस संबंध में करताहां थाना से पूछे जाने पर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं होने की बात बतायी.
हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक-साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में बाईक सवार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया निवासी सुखाड़ी महतो का पुत्र राहुल कुमार और महुआ रामपुर सिघाड़ा निवासी साइकिल सवार नागेश्वर साह का पुत्र भीखाड़ी साह शामिल है. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार तेरसिया निवासी राहुल कुमार तिलक समारोह में जा रहा था इसी बीच साइकिल – बाइक में टक्कर हो गयी जिसके कारण दोनो घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement