11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक के सहायक प्रबंधक को घायल कर अपराधियों ने 2.80 लाख रुपये लूटे

दहशत फैलाने के उद्देश्य से बैंक के अंदर फायरिंग पिस्टल के बट से मारकर किया घायल घटना के बाद लालगंज की ओर भागे अपराधी सराय/भगवानपुर : बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी बैंक से 2.80 लाख रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार को सराय थाना क्षेत्र में आदर्श नगर कॉलोनी स्थित बंधन बैंक […]

दहशत फैलाने के उद्देश्य से बैंक के अंदर फायरिंग

पिस्टल के बट से मारकर किया घायल
घटना के बाद लालगंज की ओर भागे अपराधी
सराय/भगवानपुर : बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी बैंक से 2.80 लाख रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार को सराय थाना क्षेत्र में आदर्श नगर कॉलोनी स्थित बंधन बैंक की शाखा में हुई़ तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूटपाट की घटना के बाद सभी अपराधी सराय-लालगंज रोड होते हुए लालगंज की ओर भाग निकले. लूट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बैंक के अंदर एक राउंड फायरिंग की और इसके बाद हथियार के बल पर बैंक के सभी कर्मियों को बंधक बना लिया. एक अपराधी ने बैंक के सहायक प्रबंधक को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया.
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपराधी उठाकर ले गये. घायल सहायक प्रबंधक कुंदन कुमार(25) सारण जिले के जमुरा गांव निवासी मुरली प्रसाद का पुत्र है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में सराय, भगवानपुर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बैंक परिसर के अंदर से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस ने बैंककर्मियों और आसपास के लोगों से घटना के संबंध पूछताछ की. घटना के समय बैंक के शाखा में उपस्थित बैंककर्मी नागेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि तीन बाइकों पर सवार छह अपराधी शाखा परिसर में पहुंचे थे. जिसमें दो अपराधी बाहर ही खड़े थे, जबकि चार अपराधी अंदर प्रवेश किये. दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक फायरिंग किया,
फिर शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद शाखा में रखे गये 2.80 रुपये लूट कर सराय-लालगंज मार्ग से लालगंज की तरफ भाग निकले .अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क भी नोच कर ले गये . इसके बाद बैंककर्मियों ने आनन-फानन में घायल कुंदन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गये .
जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे के करीब तीन बाइक पर सवार छह अपराधी बैंक परिसर में पहुंचे. उस समय बैंक में सहायक प्रबंधक सहित पांच कर्मी काम कर रहे थे. दो अपराधी बैंक के गेट पर रूककर बाहरी एक्टिविटी को संभालने लगे. चार अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश किये. एक अपराधी ने पिस्टल निकाला और दहशत फैलाने के लिये हवाई फायरिंग किया. इसके बाद अपराधियों ने सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और बैंक में रखे गये 2.80 लाख रुपये लूट लिये.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
सराय स्थित बंधन बैंक में लूट की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस पहले घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद एएसपी अजय कुमार भी दल बल के साथ वहां पहुंच गये. एएसपी के घटना स्थल पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद भगवानपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क अपराधियों द्वारा साथ लेकर चले जाने के बाद आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली. इसके बाद कुछ ही दूरी पर स्थित इंटरनेट प्वाइंट नामक एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गयी. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के भागने की तस्वीर पुलिस को हाथ लगी है. पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने में जुट गयी है.
अपराधियों का सेफ जोन बन गया है सराय थाना क्षेत्र
सराय थाना क्षेत्र को अपराधी इन दिनों लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सेफ जोन मान रही है. एक दिन पहले ही बुधवार को यूको बैंक की सराय शाखा से पैसा निकाल कर घर लौट रहे एक व्यक्ति से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 75 हजार रुपये लूट लिये थे. घटना उसी थाना क्षेत्र के ही जागोडीह गांव निवासी श्यामनंदन सिंह के साथ हुयी थी. वे सेवानिवृत होने पर यूको बैंक से रुपये की निकासी किये थे. एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के ही बेरई गांव निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह से भी अपराधियों ने 46 हजार रुपये लूट लिये थे. वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सराय शाखा से रुपये निकासी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर जाने के क्रम में एन एच 22 पर मंसूरपुर गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके पास से रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सराय स्थित बंधन बैंक में लूटपाट की घटना हुई है. अपराधियों ने बैंक के सहायक प्रबंधक को घायल कर दिया है. बैंक के अन्य कर्मियों ने 2.80 लाख रुपये लूटे जाने की जानकारी दी है. प्रारंभिक जांच में तीन बाइक पर पहुंचे छह अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
अजय कुमार, एएसपी, वैशाली
हाजीपुर प्रभात
नगर पंचायत चुनाव में कौशल्या देवी बनीं निर्विरोध अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें