हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत सूरज चौक के निकट एक निजी बैंक की शाखा से आज अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 2.80 लाख रुपये लूटने के साथ एक बैंक कर्मी को पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. सराय थाने के प्रभारी संजीव पासवान ने बताया कि अपराधी संख्या में पांच थे और वे सूरज चौक के समीप स्थित बंधन बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक बैंककर्मी कुंदन कुमार को पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. कुंदन कुमार को इलाज के सदर अस्पताल भेजा गया है. पासवान ने बताया अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.