29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवरिया में लगी आग, आठ घर जले

लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा, ट्रैक्टर जला, एक व्यक्ति भी झुलसा फुलवरिया : फुलवरिया गांव में मंगलवार की दोपहर लगी आग के कारण आठ घर जल गये. इस दौरान एक मवेशी व एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, इस अगलगी में एक ट्रैक्टर […]

लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा, ट्रैक्टर जला, एक व्यक्ति भी झुलसा

फुलवरिया : फुलवरिया गांव में मंगलवार की दोपहर लगी आग के कारण आठ घर जल गये. इस दौरान एक मवेशी व एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, इस अगलगी में एक ट्रैक्टर भी जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि गांव के ढ़ुनमुन यादव के घर मंगलवार की सुबह बरात से वापस आये लोग दोपहर में आराम फरमा रहे थे. इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पैतृक निवास के सामने स्थित ब्रह्म स्थान पर लगा पीपल का पेड़ अचानक धू-धू कर जलने लगा. अभी लोग कुछ समझ पाते कि पेड़ से निकली चिनगारियों ने देखते ही देखते आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
गांव के लोग फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद खुद ही आग बुझाने में लग गये. इसी बीच मुन्ना यादव की भैंस आग की तेज लपट से झुलस गयी. आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के गांवों के लोग भी आग बुझाने पहुंच गये. लेकिन, तब तक आग काफी भयावह हो चुकी थी. इससे मुन्ना यादव का ट्रैक्टर जलने लगा, जिसे बचाने में वह खुद भी बुरी तरह से झुलस गया. उसे तत्काल फुलवरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया.
इधर, आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू तो पा लिया. लेकिन, तब तक आठ लोगों के अरमान आग की लपटों के साथ खाक हो चुके थे. गांव के धर्मराज यादव की बेटी की शादी मई में है, लेकिन आग लगने से शादी के सारे सामान राख में बदल गये. जिन लोगों के घर जले हैं उनमें रामा चौधरी, वीरन यादव, मुन्ना यादव, ढ़ुनमुन यादव, धर्मराज यादव, राजेंद्र यादव, रामाज्ञा यादव और रामसेवक यादव शामिल हैं. आग लगने की घटना प्रखंड मुख्यालय स्थित गांव में ही हुई है, लेकिन इसके बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी गांव नहीं पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें