आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को खदेड़ा
Advertisement
वैशाली में युवती की गोली मारकर हत्या, जाम
आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को खदेड़ा घटना के बाद लोगों ने हाजीपुर – लालगंज मार्ग को किया जाम हाजीपुर : जिले के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दिन दहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र में मनुआ गांव के समीप हुई. युवती की हत्या […]
घटना के बाद लोगों ने हाजीपुर – लालगंज मार्ग को किया जाम
हाजीपुर : जिले के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दिन दहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र में मनुआ गांव के समीप हुई. युवती की हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास के गांवों के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. मृतका प्रीति उर्फ सोनी कुमारी (25) लालगंज थाना क्षेत्र की बसंता जहानाबाद पंचायत के खीरी टोला निवासी अशोक कुमार सिंह की पुत्री थी. यह घटना तब हुई, जब वह हाजीपुर में डॉक्टर को दिखाकर अपने भाई मनीष कुमार के साथ बाइक से घर लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने काफी नजदीक से युवती के सीने में गोली मार दी.
गोली आरपार हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद दोनों अपराधी लालगंज की ओर भाग निकले. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने मनुआ और घटारो के समीप जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना और सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गयी. मगर जाम कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement