लालगंज नगर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अगले माह युवती की शादी होने वाली थी. युवती बीए पास कर एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी. मालूम हो कि 25 वर्षीया प्रीति उर्फ सोनी अपने भाई के साथ हाजीपुर से घटारो स्थित घर लौट रही थी.
प्रीति अपने पैर फ्रैक्चर का इलाज करवाने हाजीपुर गयी थी. हाजीपुर से लौटने के क्रम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से ही पीछा करना शुरू कर दिया था और मनुआ में घटना को अंजाम दे दिया. वहीं जाम कर रहे लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही करताहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने यथास्थिति से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया.
बाद में लालगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. इधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही एएसपी अजय कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझाया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. समाचार भेजे जाने तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप थी.