7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह होने वाली थी युवती की शादी

लालगंज नगर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अगले माह युवती की शादी होने वाली थी. युवती बीए पास कर एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी. मालूम हो कि 25 वर्षीया प्रीति उर्फ सोनी अपने भाई के साथ हाजीपुर से […]

लालगंज नगर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अगले माह युवती की शादी होने वाली थी. युवती बीए पास कर एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी. मालूम हो कि 25 वर्षीया प्रीति उर्फ सोनी अपने भाई के साथ हाजीपुर से घटारो स्थित घर लौट रही थी.

प्रीति अपने पैर फ्रैक्चर का इलाज करवाने हाजीपुर गयी थी. हाजीपुर से लौटने के क्रम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से ही पीछा करना शुरू कर दिया था और मनुआ में घटना को अंजाम दे दिया. वहीं जाम कर रहे लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही करताहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने यथास्थिति से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया.

बाद में लालगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. इधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही एएसपी अजय कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझाया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. समाचार भेजे जाने तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप थी.

युवती की मां अनीता देवी, पिता अशोक कुमार सिंह एवं घर के परिजन अपने पुत्री के शरीर से लिपट लिपटकर रो रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगले माह ही उसकी शादी तय कर दी गयी थी. इस घटना से परिजनों पर कहर का पहाड़ टूट पड़ा. माता-पिता खुश थे कि उनकी बेटी की अगले माह हाथ पीले होने वाले हैं, उन्हें क्या पता था कि किस्मत को यह मंजूर नहीं है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
हर कोई कह रहा था कि आखिर प्रीति ने किसी का क्या बिगाड़ा था कि उसकी जान ले ली.
पुलिस पर लगाये आरोप: इस घटना से उग्र जनप्रतिनिधि ने स्थानीय पुलिस को कोसते हुए कहा कि क्षेत्र अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गयी है. अपराधी अपराध को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं. पुलिस छापेमारी तो करती है, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगता है.
बोले पुलिस पदाधिकारी
युवती की हत्या से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मख्य मार्ग के घटरो के समीप जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
अजय कुमार, एएसपी वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें