सत्यम को डूबता देख पिता व छोटे भाई ने नदी में लगायी छलांग
Advertisement
मामा की शादी में आया युवक नदी में डूबा, मौत
सत्यम को डूबता देख पिता व छोटे भाई ने नदी में लगायी छलांग महनार नगर : महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर हवड़ाहा गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान के दौरान 19 वर्षीय एक युवक की मौत डूबने से हो गयी. युवक को डूबते देख उसका छोटा भाई और पिता बचाने के लिए गंगा नदी में […]
महनार नगर : महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर हवड़ाहा गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान के दौरान 19 वर्षीय एक युवक की मौत डूबने से हो गयी. युवक को डूबते देख उसका छोटा भाई और पिता बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन उसके साथ ये दोनों भी डूबने लगे. तीनों को डूबते देख घाट पर मौजूद लोगों ने किसी तरह पिता और छोटे भाई को बचा लिया, लेकिन तेज धारा होने की वजह से बड़े पुत्र को लोग नहीं बचा पाये और वह गहरे पानी में डूब गया. डूबने की सूचना मिलते ही हसनपुर हवड़ाहा गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
बड़ी संख्या में गांव के लोग गंगा घाट पर जुट गये और घटना की जानकारी महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह और सीओ शिवशंकर गुप्ता को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह ने महाजाल और स्थानीय मछुआरे को भेज कर शव की तलाश शुरू करवायी. मछुआरों के कई बार शव ढूंढ़ने के प्रयास करने के बाद गंगा नदी से युवक का शव निकाला गया. युवक का शव निकलते ही गांव में चीख पुकार मच गयी और शादी के घर में मातम छा गया.
महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर हवड़ाहा पश्चिम टोला निवासी नागेंद्र सिंह उर्फ कारू सिंह का नाती अपने मामा की शादी में शामिल होने ननिहाल आया था. मंगलवार को सुबह मृतक युवक 19 वर्षीय सत्यम कुमार अपने पिता विनय कुमार सिंह और छोटे भाई के और अन्य रिश्तेदारों के साथ गंगा नदी में हवड़ाहा दुर्गा मंदिर घाट पर स्नान करने पहुंचा था.
स्नान के दौरान सत्यम कुमार गंगा के पानी की तेज धारा में बह कर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. अपने पुत्र को डूबते देख पिता विनय कुमार सिंह और छोटा भाई भी बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया, जिससे सत्यम के पिता और छोटा भाई भी डूबने लगे. तीनों को डूबते देख घाट पर मौजूद खटाई सिंह व अन्य लोगों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. किसी तरह विनय सिंह और उसके छोटे पुत्र को लोगों ने बचा लिया, लेकिन सत्यम कुमार गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया.
दिल्ली से परिवार के साथ आया था सत्यम
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत महनार थानाध्यक्ष, सीओ और एसडीओ को दिया और शव ढूंढ़ने के लिए प्रशासन से गोताखोर और एसडीआरएफ टीम की मांग की. साथ ही ग्रामीण अपने स्तर से भी शव को खोजने का काम शुरू कर दिया. कई घंटों के प्रयास के बाद स्थानीय मछुआरों ने शव को गंगा नदी से बरामद कर लिया. शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया, साथ ही गांव में मातम छा गया. मृतक युवक सत्यम कुमार अपने मामा की शादी में शामिल होने दिल्ली से हसनपुर स्थित अपने ननिहाल आया था.
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीनगर थाना अंतर्गत चापर गांव के विनय कुमार सिंह का बड़ा बेटा था सत्यम. वहीं घटना की सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद सत्यम कुमार के घर एवं ननिहाल में कोहराम मच हुआ है.
क्या कहते हैं सीओ
महनार के हसनपुर हवड़ाहा गंगा घाट पर स्नान के दौरान तीन लोगों के डूबने की सूचना मिली थी, जिनमें से दो को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. एक युवक 19 वर्षीय सत्यम कुमार की मौत हो गयी है. संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद नियमानुकूल मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दी जायेगी.
शिव शंकर गुप्ता, सीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement