घटनास्थल से 17 खोखा व दो हथियार बरामद
Advertisement
राघोपुर दियारे में हुई गोलीबारी, एक जख्मी
घटनास्थल से 17 खोखा व दो हथियार बरामद बिदुपुर : राघोपुर दियारा इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान सैकड़ों राउंड गोलियां चली. जिस किसी ने भी गोली की आवाज सुनी, सभी अपने-अपने घरों में दुबके रहे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना की पुलिस, राघोपुर पुलिस और […]
बिदुपुर : राघोपुर दियारा इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान सैकड़ों राउंड गोलियां चली. जिस किसी ने भी गोली की आवाज सुनी, सभी अपने-अपने घरों में दुबके रहे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना की पुलिस, राघोपुर पुलिस और रुस्तमपुर ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घटनास्थल से 17 खोखा बरामद किया. गोलीबारी की घटना में गोली लगने से दो लोगों के घायल होने की सूचना है.
हालांकि पुलिस ने एक के घायल होने की पुष्टि की है. क्या है मामला: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में दो पक्ष शत्रुघ्न सिंह और रंजीत सिंह के बीच रविवार की देर रात अचानक गोलीबारी की घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान लगभग 100 राउंड गोलियां चली, जिसमें दो लोगों को गोली लगी. घटना की सूचना पर पहुंचे जुड़ावनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष अजब लाल सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया एवं घटनास्थल से थ्री फिफ्टीन का 13 खोखा व 12 बोर का चार खोखा बरामद किया़ पुलिस ने गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दिलीप सिंह को इलाज के लिए एनएमसीएच, पटना में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष घर से फरार है.
घटना को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी की तथा एक घर में छुपे डोमन सिंह और बबलू सिंह को एक रायफल व एक छोटी दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना में सतरोहन सिंह का एक बोलेरो और एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव है. तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. गोली लगने से एक घायल है. घटनास्थल से 17 राउंड खोखा बरामद किया गया है. छापेमारी कर दो लोगों को दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
अजब लाल सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष, जुड़ावनपुर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement