24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया पति गंभीर रूप से जख्मी

महुआ : महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग के मिल्की चकसिया गांव में एक बेलगाम बस चालक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस घटना में पत्नी की मौके पर जहां मौत हो गयी, वहीं पति बुरी तरह घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों […]

महुआ : महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग के मिल्की चकसिया गांव में एक बेलगाम बस चालक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस घटना में पत्नी की मौके पर जहां मौत हो गयी, वहीं पति बुरी तरह घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही शव को रख सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया, जिस कारण आम लोगों को घंटों भीषण गर्मी में फजीहत झेलनी पड़ी.

मृत महिला की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर सलखन्नी गांव निवासी रामजन्म सहनी शुक्रवार की दोपहर अपनी पत्नी 30 वर्षीया सरस्वती देवी को बाइक से लेकर हरपुर चौक से ताजपुर मार्ग से घर जा रहा था कि मिल्की चकसिया गांव में सड़क पार करने के दौरान महुआ की ओर से आ रही एक बस कुचलते हुए भाग निकला. इस घटना में सरस्वती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसका पति रामजन्म बुरी तरह घायल हो गया.

महिला की मौत के बाद घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की सूचना महुआ थाना को देते हुए घायल रामजन्म को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा तथा सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. इस कारण सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. एक तो तीखी धूप और गर्मी के कारण आम लोगों को सड़क जाम के दौरान काफी परेशानी हुई. सूचना पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद को पहले आक्रोशित ग्रामीणों आक्रोश सहना पड़ा, लेकिन बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज सड़क को जाम से मुक्त करा दिया. इस दौरान तकरीबन दो घंटों तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
अनियंत्रित बस चालक ने बाइक में ठोकर मार भाग निकला. इस घटना में महिला की मौत हो गयी. मृत महिला पातेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है, जो अपने पति रामजन्म सहनी के साथ घर जा रही थी. घटना में घायल रामजन्म को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया है. साथ ही शव के साथ सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही बस चालक को बस के साथ गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें