27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑर्केस्ट्रा में गाने के विवाद में फायरिंग

मारपीट में लड़की का मामा समेत चार लोग घायल कर्णपुरा गांव में सीवान जिले से आयी थी बरात, अश्लील गीत पर वार परिजनों ने 16 लोगों को बनाया आरोपित, जांच में जुटी मांझा की पुलिस मांझा : स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में बरात में आयी आर्केस्ट्रा में मारपीट हो गयी. मारपीट में चार […]

मारपीट में लड़की का मामा समेत चार लोग घायल

कर्णपुरा गांव में सीवान जिले से आयी थी बरात, अश्लील गीत पर वार
परिजनों ने 16 लोगों को बनाया आरोपित, जांच में जुटी मांझा की पुलिस
मांझा : स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में बरात में आयी आर्केस्ट्रा में मारपीट हो गयी. मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को भगवान शर्मा के यहां बरात सीवान जिला के गोरिया कोठी थाना क्षेत्र लंबी सरेया गांव से बरात आयी थी. बरात में आर्केस्ट्रा चल रहा था, जिसमें गांव के कुछ युवकों ने अश्लील गीत बजाने को लेकर फरमाइश की. परिजनों ने इसका विरोध किया.
विरोध करने पर आरोपितों ने डराने-धमकाने के लिए फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से मारपीट कर भगवान शर्मा, गोविंद कुमार, अवधेश यादव, बिंदा चौधरी सहित चार लोगों को जख्मी कर 20 हजार रुपये छीन लिया गया. घायल भगवान शर्मा की स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में उपचार कराने के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया. अन्य तीन घायलों का इलाज मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस घटना को लेकर भगवान शर्मा द्वारा नरेश राम, संतोष राम, मोहन राम, जगलाल राम, जगधारी राम, अजय राम, राजन राम, महेंद्र पासी शहीद 16 लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है.
हाजीपुर प्रभात
शहर में जाम की समस्या विकराल, परेशानी
क्या कहते हैं लोग
शहर में जाम का मुख्य कारण सड़कों पर लग अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. शाम होते ही गांधी चौक और अस्पताल रोड में काफी संख्या में सब्जियों व फलों का ठेला लग जाता है. जो अतिक्रमण का मुख्य कारण है.
शाहिद जमाल, समाजसेवी
शहर में अधिकांश दुकानें बिना पॉर्किंग के है. लोग सामान खरीदने के लिए अपनी बाइक रोड पर ही लगा कर खरीदारी करने में लग जाते हैं. वहीं दूसरी ओर नाले और रोड पर लग रही दुकानें भी जाम का मुख्य कारण है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक जाम की समस्या समाप्त नहीं होगी.
पिंकी सिंह, व्यवसायी
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में लगने वाले ठेला अतिक्रमण का मुख्य कारण है. वही दूसरी और गांधी चौक पर ऑटो के कारण भी जाम की समस्या बनी रहती है. पहले ऑटो की संख्या काफी कम थी. लेकिन इन दिनों ऑटो की संख्या पहले से काफी अधिक है. ऑटो चालक सड़क पर ही वाहन खड़ी कर लोगों को बैठाते हैं. जिसे सड़क पर जाम लगती है. नगर पर्षद के द्वारा कही पर ऑटो स्टैंड की व्यवस्था होनी चाहिए. जिसे काफी हद तक जाम की समस्या का काबू पाया जा सकता है.
मो. शबीर, यातायात प्रभारी , हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें