हाजीपुर : पश्चिम बंगाल में होने वाले पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
Advertisement
हावड़ा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन आज रात 11.45 पर
हाजीपुर : पश्चिम बंगाल में होने वाले पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए 20 अप्रैल (शुक्रवार) को तथा हावड़ा से पटना के लिए 22 […]
पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल
यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए 20 अप्रैल (शुक्रवार) को तथा हावड़ा से पटना के लिए 22 अप्रैल (रविवार) को चलेगी. गाड़ी संख्या 03262 पटना- हावड़ा परीक्षा स्पेशल 20 अप्रैल को पटना से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 12.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03261 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 अप्रैल को हावड़ा से 22.50 बजे खुलेगी तथा अगले दिन सोमवार को 10.00 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, जमुई , झाझा, जसीडीह, मधुपुर चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर बर्द्धमान होते हुए अन्य स्टेशनों पर रूकेंगी. इस स्पेशल ट्रेन में 3एसी के दो, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.
कोलकाता-पटना-कोलकाता परीक्षा स्पेशल
यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से पटना के लिए 22 अप्रैल (रविवार) को एंव पटना से कोलकाता के लिए 23 अप्रैल (सोमवार) को चलेगी. गाड़ी संख्या 03167 कोलकाता -पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को कोलकाता से 23.55 बजे खुलेगी तथा अगले दिन सोमवार को 10.15 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03168 पटना कोलकाता परीक्षा स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल को पटना से 12.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अप एवं डाउन में यह ट्रेन पटना साहिब बख्तियारपुर, मोकामा , किउल, जमुई, चितरंजन, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2एसी के एक ,3 एसी के चार, स्लीपर क्लास के छह और साधारण श्रेणी के छह एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 19 कोच होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement