10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याऊ की व्यवस्था नहीं, बोतलबंद पानी पी रहे लोग

धूप के कारण दुकानों में ग्राहकों की कमी हाजीपुर : इन दिनों शहर में बढ़ती गर्मी व तेज धूप के कारण लोग परेशान हैं. सुबह में सूर्य देवता निकलते ही आग उगलना शुरू कर देते हैं और दोपहर से लू चलना शुरू हो जाता है. जिसके कारण लोग जरूरी कार्य से ही बाहर निकल पा […]

धूप के कारण दुकानों में ग्राहकों की कमी

हाजीपुर : इन दिनों शहर में बढ़ती गर्मी व तेज धूप के कारण लोग परेशान हैं. सुबह में सूर्य देवता निकलते ही आग उगलना शुरू कर देते हैं और दोपहर से लू चलना शुरू हो जाता है. जिसके कारण लोग जरूरी कार्य से ही बाहर निकल पा रहे हैं, नहीं तो घर में ही दुबके रहते हैं.
इस धूप व भीषण गर्मी में रिक्शा, ठेला, खोमचा पर दिन में मजदूरी करने वाले लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग दिन भर तपिश गर्मी झेलने के बाद शाम को थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं.
शहर में नहीं है प्याऊ की व्यवस्था
नगर परिषद द्वारा शहर के किसी भी चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण इस तपिश भरी गर्मी व धूप से लोगों का गला सूखने पर प्यास बुझाने के लिए प्याऊ की व्यवस्था नगर पर्षद क्षेत्र में नही है.लोगों को प्यास लगने पर जिन लोगों के जेब में पैसा रहता है,वे बोतल बंद पानी खरीद कर प्यास बुझाते हैं. वहीं गरीब लोग चापाकल और नलकूप की तलाश करते हैं.वही इस भीषण गर्मी में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर शीतल पेय पदार्थों की बिक्री तेज हो गयी है.
दुकानों पर ठंडा पेय का बिक्री जोरों पर है. वहीं दुसरी तरफ दही की लस्सी, मौसमी, गन्ना, बेल का लस्सी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.शहर के राजेन्द्र चौक,अनवरपुर चौक,गांधी चौक,स्टेशन चौक,रामाशीष चौक,पासवान चौक,अंजानपीर चौक,त्रिमुर्ति चौक,मस्जिद चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहो पर इन पेय पदार्थों की बिक्री के लिये ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.वही शहर के विभिन्न दुकानदारों का कहना है कि भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के कारण बिक्री में कमी आई है.दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कम देखी जा रही है.दुकानदार का कहना है कि दोपहर में दुकानदारी प्रभावित होती है शाम होते ही दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ जमा हो जाती है.
वही दुसरी तरफ फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि दोपहर में दुकानदारी कम चलती है,कड़ी धूप में खड़ा होकर ग्राहक का इंतजार करना पड़ता है,लेकिन बिक्री जितना चाहिए उतना नही हो पा रहा है.जिसके कारण दुकान प्रभावित हो रही है.शहर के गांधी चौक स्थित जूस कार्नर के संचालक हरेन्द्र साह ने बताया कि भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के कारण ग्राहकों में बढ़ातरी हुई है लोग प्यास बुझाने के लिये जूस कार्नर पर जूस पीने के लिये आ रहे है.ज्यादातर ईख,मौसमी,बेदाना,की जूस की बिक्री हो रही है.
क्या कहते हैं लोग
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.घरेलू कार्य के लिए शाम के वक्त ही बाजार जाना पड़ रहा है.
सुनीता देवी,गृहणि
भीषण गर्मी के कारण कॉलेज जाना मुश्किल हो रहा है,लेकिन फिर भी कड़े धूप में कॉलेज जाना पड़ रहा है.चौक चौराहे पर प्याउ की व्यवस्था नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जेबा प्रवीण, छात्रा
चिलचिलाती धूप के कारण घर से कॉलेज जाना मुश्किल हो रहा है.लेकिन शिक्षा के लिए जाना पड़ रहा है. शहर के चौक चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था होनी चाहिए लोग दुकान से बोतल बंद पानी खरीदकर पीने रहे हैं.
सलमान बादशाह,छात्र
भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को घरो से निकलना मुश्किल हो रहा है, घरेलू आवश्यक कार्य के लिए कड़ी धूप में निकलना पड़ रहा है. लोग प्यास बुझाने के लिए के लिए कुआं, चापाकल तलाशते हैं.चौक-चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने से बोतलबंद पानी तथा जूस पीकर प्यास बूझा रहे हैं.
शाकिर हुसैन, स्थानीय निवासी
क्या कहती हैं उपसभापति
नगर के भीड़-भाड़ वाले स्थान पर प्याऊ लगाये जायेंगे. लेकिन नगर पर्षद की बैठक के बाद कार्यवाही नहीं हो पायी है. नियमानुसार कार्यवाही संपन्न होने के बाद प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भीषण गर्मी को देखते हुए आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए प्याऊ लगेंगे.
रमा निषाद, उपसभापति, नप, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें