पिस्तौल के बल पर नकद ओर मोबाइल भी लूटा
Advertisement
मां के दाह-संस्कार से लौट रहे युवक की बाइक लूटी
पिस्तौल के बल पर नकद ओर मोबाइल भी लूटा पुलिस ने एक घंटे के अंदर चार लुटेरों को दबोचा पटेढ़ी बेलसर : हाजीपुर कोनहारा घाट से मां का दाह संस्कार कर घर लौट रहे एक युवक की बाइक अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली. घटना सोमवार की देर रात गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग के […]
पुलिस ने एक घंटे के अंदर चार लुटेरों को दबोचा
पटेढ़ी बेलसर : हाजीपुर कोनहारा घाट से मां का दाह संस्कार कर घर लौट रहे एक युवक की बाइक अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली. घटना सोमवार की देर रात गोरौल-सरैया मुख्य मार्ग के कटारु-फतहपुर झौउआ पोखर के पास हुई. अपराधियों ने बाइक के साथ नकद रुपये और मोबाइल भी छीन लिये. तीन बाइक पर सवार सात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के अंदर ही लूटी गयी बाइक के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की एक बाइक भी बरामद की है.
पकड़े गये अपराधियों में वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के दीवान टोक निवासी चंद्रदीप राय के पुत्र बादल कुमार, प्रद्युमन सिंह का पुत्र साहेब कुमार उर्फ सौरभ, नगर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी दिनेश राय का पुत्र रवि कुमार तथा बेलसर ओपी के झिटकहियां गांव का मुरारी कुमार शामिल हैं. पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को इस लूट कांड में शामिल अपने तीन अन्य साथियों का नाम भी बताया है. पुलिस तीनों के पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार नगवां गांव निवासी मेघन कुमार अपनी मां के दाह संस्कार कर देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था. बेलसर ओपी के फतहपुर कटारु गांव के पास तीन बाइक पर सवार सात अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक लिया. एक अपराधी ने कमर से पिस्तौल निकाली और मेधन के ऊपर तान दी. इसके बाद अन्य ने उसकी बाइक, मोबाइल और नकद रुपये लूट लिये. लूट की घटना की सूचना पीड़ित ने बेलसर पुलिस को दी.
घटना के वक्त बेलसर पुलिस दो जगहों पर रात्रि गश्ती कर रही थी. सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस की एक गश्ती गाड़ी सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. उधर दूसरे गश्ती दल ने साइन के कृष्णा नगर के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को अचानक देख अपराधी वहां से भागने लगे. लेकिन पहले से चौकस पुलिस ने लूटी गयी बाइक पर सवार दो अपराधी तथा लूट में प्रयुक्त एक बाइक पर सवार दो लुटेरों को दबोच लिया. हालांकि दो अन्य बाइक पर सवार तीन अपराधी मौके से दूसरे रास्ते से निकल भागने में सफल हो गये.
बोले पुलिस पदाधिकारी
सोमवार की देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बाइक चालक की बाइक लूट ली थी . सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस सक्रिय हो गयी और लूटी गयी बाइक के साथ चार अपराधी भी दबोच लिया. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, लूटी गयी बाइक और लुटेरों की एक बाइक को जब्त किया है. एक टीम का गठन किया गया है, जो मौके से भाग निकले अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
विष्णुदेव दुबे, ओपी अध्यक्ष, बेलसर ओपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement