हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के रामअशीष चौक के निकट अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात पिस्तौल का भय दिखा कर बाइक सवार को लूट लिया. इस घटना के शिकार पीड़ित अधिवक्ता डॉ प्रमोद कुमार अपनी बाइक से रामअशीष चौक होते हुए पटना जा रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने तत्काल थानाध्यक्ष को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी, जिससे अपराधियों को भागने का मौका मिल गया.
जानकारी के मुताबिक पटना निवासी डॉ प्रमोद कुमार अपने सास का इलाज कराने हाजीपुर के अंजानपीर चौक के निकट एक निजी क्लिनिक में आये थे. चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उनकी सास को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. सास को क्लिनिक में भर्ती कराने के बाद रात के लगभग दस बजे वह अपने घर पटना लौट रहे थे कि उक्त घटना हो गयी. इस संदर्भ में पीड़ित के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने ने बताया कि रामअशीष चौक गोलंबर पर पूर्व से घात लगाये पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया.
उनमें में से एक उनके कनपट्टी पर पिस्तौल तान दी, जिस कारण वे भयभीत हो गये. अन्य अपराधी बाइक सहित गले से सोने का चेन, पर्स, मोबाइल, नकद रुपये छीन कर फरार हो गये. अपराधियों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे बुरी तरह घायल हो गया. सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि यह मामला छिनतई का है. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.