तीन प्रखंड व एक नगर पंचायत में 40 करोड़ रुपये है बकाया
Advertisement
मीरगंज में बिजली कंपनी वसूलेगी छह करोड़ रुपये
तीन प्रखंड व एक नगर पंचायत में 40 करोड़ रुपये है बकाया 67 हजार में से मात्र 17 हजार उपभोक्ताओं ने ही फरवरी में जमा किया बिल हथुआ : मीरगंज पावर सब स्टेशन अंतर्गत बिजली कंपनी छह करोड़ रुपये का बकाया बिल वसूलेगी. कंपनी को हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव व मीरगंज नगर पंचायत मिला कर छह […]
67 हजार में से मात्र 17 हजार उपभोक्ताओं ने ही फरवरी में जमा किया बिल
हथुआ : मीरगंज पावर सब स्टेशन अंतर्गत बिजली कंपनी छह करोड़ रुपये का बकाया बिल वसूलेगी. कंपनी को हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव व मीरगंज नगर पंचायत मिला कर छह करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर कंपनी के अधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं. मीरगंज पावर सब स्टेशन अंतर्गत तीन प्रखंड व एक नगर पंचायत में कुल 67 हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें फरवरी माह में मात्र 17 हजार उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा किया है.
हालांकि, बिजली का 40 करोड़ रुपया उपभोक्ताओं पर बकाया है. जिसमें 13 करोड़ रुपये सरकारी कार्यालय पर और 27 करोड़ रुपये अन्य उपभोक्ताओं पर बकाया है. इसको लेकर कंपनी द्वारा वसूली की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. जिसमें बकायदारों का कनेक्शन काट कर कार्रवाई की जा रही है. बकायेदारों को नोटिस भी भेजी जा रही है.
एक नजर में मार्च का लक्ष्य
मीरगंज नगर2.50 करोड़ रुपये
हथुआ1. 80 करोड़ रुपये
उचकागांव1.20 करोड़ रुपये
फुलवरिया80 लाख रुपये
क्या कहते हैं अधिकारी
निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक टीम गठित की गयी है. गठित टीम द्वारा बकायदारों का कनेक्शन काट कर कार्रवाई की जा रही है. तीन माह से अधिक बकायदारों का कनेक्शन काटने की प्रक्रिया की जा रही है.
जितेंद्र कुमार, एसडीओ, मीरगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement