21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल चालू होंगे पांच पावर सब स्टेशन

हाजीपुर : जिले में बिजली की समस्या दूर होने वाली है. अंधेरे गांवों को रोशन करने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में नये पावर सब स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों में 10 पीएसएस बनाये जा रहे हैं. इनमें कुछ का निर्माण हो रहा […]

हाजीपुर : जिले में बिजली की समस्या दूर होने वाली है. अंधेरे गांवों को रोशन करने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में नये पावर सब स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों में 10 पीएसएस बनाये जा रहे हैं. इनमें कुछ का निर्माण हो रहा है तो कुछ का अधर में है. इनके अलावे अन्य योजनाओं से भी पीएसएस का निर्माण होना है. कुल मिलाकर जिले में 16 नये पावर सब स्टेशन बनाने की योजना है.

इन पावर सब स्टेशनों के बन जाने से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की किल्लत दूर हो जायेगी. नौर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जिले में पांच नये पावर सब स्टेशनों को इस साल के अंत तक चालू कर दिया जायेगा. बाकी पीएसएस का काम अगले वर्ष के मार्च महीने तक पूरा हो जाने की बात बतायी गयी है.

इन स्थानों पर होना है पीएसएस का निर्माण
जिले में जिन 16 नये पीएसएस का निर्माण होना है, उनमें दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 10 पीएसएस के अलावे बीआरजीएफ फेज टू के तहत तीन, इंट्रेगेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत दो व स्टेट प्लान के तहत एक पीएसएस बनाने की योजना है. बताया गया है कि इनके बन जाने से कई पावर सब स्टेशनों के दायरे सीमित हो जायेंगे, जिसका लाभ यह होगा कि संबंधित क्षेत्रों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति संभव हो सकेगी. जिले में सदर प्रखंड के जढुआ और चंद्रालय में तथा भगवानपुर के रतनपुरा में बीआरजीएफ फेज टू के तहत नये पीएसएस बनने हैं.
इनमें रतनपुरा, भगवानपुर पीएसएस का काम प्रगति पर है और इसे इस साल के दिसंबर तक चालू कर दिये जाने की जानकारी दी गयी है. वहीं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जो 10 पीएसएस बनने हैं, उनमें बिदुपुर प्रखंड के कंचनापुर व सहदुल्लाहपुर, जंदाहा के बिजरौली और भथाही, पातेपुर के डभैच्च व मौदहचट्टी, गोरौल के इस्माइलपुर, पटेढ़ी बेलसर के जारंग रामपुर, वैशाली के अमृतपुर एवं राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर बरारी गांव में पीएसएस का निर्माण होना है. इंट्रेगेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत एक हाजीपुर शहर में और दूसरा महनार शहरी क्षेत्र में नया पीएसएस बनाया जाना है. इनके अलावे राघोपुर प्रखंड के मनिकपुर गांव में स्टेट प्लान के तहत एक पीएसएस बनाने की योजना है. इन सभी पावर सब स्टेशनों के निर्माण पर लगभग 80 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है.
नये फीडरों का होना है निर्माण
विद्युत कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नये पावर सब स्टेशन बन जाने के बाद संबंधित पीएसएस क्षेत्र में नये फीडरों का निर्माण कराया जायेगा. पीएसएस का निर्माण शुरू होने के बाद इससे जुड़े उपग्रिड से 33 केवीए व पीएसएस से संबंधित इलाकों के लिए 11 केवीए फीडरों का निर्माण किया जायेगा. इनके बन जाने के बाद नगर क्षेत्र में भी फॉल्ट लगने पर बिजली आपूर्ति की बाधा दूर होगी, क्योंकि इससे नगर क्षेत्र से जुड़े 11 केवीए फीडर अलग हो जायेंगे.
कई जगहों पर जमीन की समस्या अधर में निर्माण कार्य
विद्युत विभाग भले ही साल के अंत तक पांच और अगले साल के मार्च तक पांच और नये पीएसएस के चालू होने का दावा कर रहा हो, लेकिन विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य की रफ्तार देखने से काम कब पूरा होगा, यह कहना मुश्किल लगता है. लगभग 50 प्रतिशत पीएसएस निर्माण के लिए अभी तक जमीन की भी व्यवस्था नहीं हो पायी है. जमीन की समस्या के कारण 16 में से आठ स्थानों पर पीएसएस निर्माण का कार्य अधर में पड़ा है. जिले में डीडीयू ग्राम ज्योति योजना तथा आइपीडीएस के तहत बनने वाले 12 पीएसएस का काम लार्सन एंड टर्बो कंपनी को सौंपा गया है. जबकि बीआरजीएफ के तहत तीन पीएसएस का निर्माण गोदरेज कंपनी को करना है. एक पीएसएस के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान बताया गया है.
दयनीय है ग्रामीण इलाकों में बिजली की दशा
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जिलावासियों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने का दावा करती है, लेकिन जिले के ग्रामीण इलाकों में लोग बिजली की भारी किल्लत झेल रहे हैं. लालगंज, भगवानपुर, महुआ, महनार समेत अन्य प्रखंडों में लोगों को 10 से 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही. कई इलाकों में फीडरों का निर्माण कार्य सुस्त रहने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है. जिले में अधिकांश फीडरों पर जरूरत से ज्यादा लोड होने के कारण हमेशा शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जाती है. बहरहाल, जिले में नये पीएसएस और फीडरों के निर्माण कार्य की जो स्थिति है, उससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि जिलावासियों को बिजली की समस्या से कब निजात मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में फिलहाल 10 नये पावर सब स्टेशनों के निर्माण पर काम चल रहा है. इनमें इस साल के दिसंबर तक पांच पीएसएस चालू हो जायेंगे. बाकी पांच अगले वर्ष के मार्च-अप्रैल तक चालू किये जायेंगे. जंदाहा प्रखंड के भथाही, पटेढ़ी बेलसर के जारंग रामपुर, पातेपुर के डभैच्च, गोरौल के इस्माइलपुर और भगवानुपर प्रखंड के रतनपुरा में बन रहे पीएसएस इस साल के अंत तक चालू कर दिये जायेंगे. कुछ पीएसएस के निर्माण में जमीन की समस्या आड़े आ रही है, लेकिन इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा.
विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत (प्रोजेक्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें