एक ही बाइक पर बैठकर तीनों लौट रहे थे घर
Advertisement
बेलगाम बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन जख्मी
एक ही बाइक पर बैठकर तीनों लौट रहे थे घर घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हाजीपुर : शादी समारोह से लौट रहे एक बाइक चालक को अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी. घटना सदर थाना क्षेत्र में हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर दिग्घी के समीप बुधवार की देर रात में हुई़ इस घटना में […]
घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार
हाजीपुर : शादी समारोह से लौट रहे एक बाइक चालक को अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी. घटना सदर थाना क्षेत्र में हाजीपुर- मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर दिग्घी के समीप बुधवार की देर रात में हुई़ इस घटना में बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव निवासी शंभु पासवान की पत्नी लालमुनी देवी, पुत्र विक्की पासवान(35) और पुत्री सोनम कुमारी (15) शामिल है.
स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिये यहां सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नगर थाना के शाही कॉलोनी मोहल्ले में आयोजित ममेरा भाई की शादी समारोह में विक्की आया हुआ था. यहां खाना खाने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था. बाइक विक्की ही चला रहा था. बाइक के पीछे उसकी मां और बहन बैठी हुइ थी.
दिग्धी गुमटी पार करने के बाद वह जैसे ही पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि एक अनियंत्रित बोलेरो उसकी बाइक में टक्कर मार दी. ठोकर लगते ही विक्की बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे लुढ़क गयी. इस घटना में विक्की का पैर टूट गया और उसकी मां तथा बहन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख आसपास के लोग वहां जुट गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही शंभु पासवान अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे .
पूर्व में भी हो चुकी है घटना
सदर थाना क्षेत्र में दिग्धी गुमटी से लेकर महुआ मोड़ के बीच पूर्व में भी सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग जख्मी हुए थे. चईला चौक पर हाल में ही हुए घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दूसरी घटना में ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी थी . दिग्धी गुमटी के समीप रेलवे का ओवरब्रिज बनाने का काम निर्माणाधीन है. जिसके कारण एनएच का यह मार्ग संकीर्ण हो गया है . सड़क पर ही बालू और गिट्टी गिरे पड़े रहते है . सड़क की स्थिति भी जर्जर है . निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण यहां जाम की स्थिति भी बनी रहती है . इस दौरान किसी वाहन के चालक की थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है .
क्या कहते हैं अधिकारी
थाना क्षेत्र में एन एच 77 पर बुधवार की देर रात में बोलेरो-बाइक के बीच टक्कर होने की सूचना मिली थी . इस घटना में बाइक चालक और उसपर सवार दो महिलायें घायल हो गयी थी . तीनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया . घायलों का बयान नहीं आया है. घायल का बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी .
चितरंजन ठाकुर , थानाध्यक्ष ,सदर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement