हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव स्थित गजराज होटल के समीप बीते मंगलवार को बांध के समीप तालाब में दस साल के अज्ञात बच्चे का शव मिला था. मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब मृतक बच्चे के परिजन शव को लेने सदर अस्पातल में बुधवार की सूबह पहुंचे. बच्चे […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव स्थित गजराज होटल के समीप बीते मंगलवार को बांध के समीप तालाब में दस साल के अज्ञात बच्चे का शव मिला था. मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब मृतक बच्चे के परिजन शव को लेने सदर अस्पातल में बुधवार की सूबह पहुंचे. बच्चे की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर निवासी रामप्रवेश राय के 8 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में की गयी. मृतक के चाचा नरेश कुमार ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर चाची ने बच्चे का अपहरण कर हत्या की है
और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को अलग जगह पर फेंका. इधर घटना की सूचना मिलते ही वैशाली एएसपी अजय कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के चाचा नरेश कुमार से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान नरेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर चाची राणा देवी ने सूरज की हत्या की धमकी दी थी. इतना ही नहीं कुछ साल पहले भी सूरज को जहर देकर चाची ने मारने की कोशिश की थी. बीते शनिवार को ही नया घर बनाने के लिये नींव डाली गयी थी और निर्माण कार्य चल रहा था.
घर बनाने के दौरान जमीनी विवाद को लेकर मृतक की मां फूलनदेवी और हम लोगों से विवाद हुआ था. जिस पर राणा देवी ने सूरज को जान मारने की धमकी भी दी थी. सूरज पहली कक्षा का छात्र था. मंगलवार को सुबह 9 बजे घर से कुछ दूरी पर ही स्थित बुनियादी विद्यालय भगवानपुररत्ती स्कूल के लिए निकला था. जब शाम को सूरज घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार को सुबह पता चला की एक अज्ञात बच्चे का शव चांदी गांव स्थित तालाब में मिला है. जिसकी सूचना पर हमलोग सदर अस्पताल पहंचे. इधर घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस भी भी सदर अस्पताल पहुंच गयी.
घर पर शव पहुंचते मचा कोहराम
घर पर बच्चे का शव पहुंचते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आस-पास के सैकड़ों लोग जुट गये. मृतक की मां का रोते-रोते बुरा हाल था. मां के चिल्लाने की आवाज पूरे गांव में गूंज रही थी. बार-बार रोते-रोते बेहोश हो जाती थी. वहीं मृतक के दादा के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रही थे.
क्या कहते हैं मृतक के दादा
मृतक के दादा रामनन्दन राय ने बताया कि उनके पांच लड़के हैं. चार लड़के मेरे साथ हैं. मृतक के पिता रामप्रवेश राय पंजाब में निजी कंपनी में काम करता है. रामप्रवेश राय की पत्नी फूलनदेवी अपनी तीन साल की बेटी चांदनी और आठ साल के पुत्र सूरज के साथ हमलोगों के साथ ही रहती है. मेरा बड़ा लड़का सिकंदर राय अलग रहता है. घर निर्माण को लेकर सिकंदर राय और उसकी पत्नी राणा देवी से विवाद चल रहा था. बीते शनिवार को ही नया घर बनाने के लिये नींव डाली गयी थी. और निर्माण कार्य चल रहा था. सिकंदर राय एवं उसकी पत्नी राणा देवी दोनों हमलोगों को देख लेने की धमकी बराबर दिया करता थे. सूरज की हत्या दोनों ने मिलकर की है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव से एक अज्ञात बच्चे का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर निवासी रामप्रवेश राय के आठ साल के पुत्र सूरज कुमार के रूप मे की गयी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतक के चाची से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. उसी ने इसकी हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही.
अजय कुमार, एएसपी वैशाली
आरोपित राणा देवी से पूछताछ कर रही है पुिलस
वैशाली थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से पूछताछ की. मृतक के चाचा नरेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नरेश कुमार ने अपने भाई सिकंदर राय और उनकी पत्नी राणा देवी पर सूरज की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस राणा राणा देवी को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही घटना के अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. हालांकि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेंगा.