हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव स्थित गजराज होटल के समीप एक बांध के समीप मंगलवार को तालाब में दस साल के अज्ञात बच्चे शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. लोगों की मदद से बच्चे के शव को तालाब से निकाला गया. मगर गांव के किसी भी व्यक्ति ने उस बच्चे की पहचान नहीं की. जिस तालाब में बच्चे का शव मिला था उसमें घुटने भर पानी था. जिसमें बच्चे की डूबने से मौत हो जाना भी आश्चर्य बना हुआ है.
कुछ लोगों का कहना था की अपराधियों ने इस बच्चे की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए यहां फेंक कर फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के अवर निरीक्षक अजय कुमार शर्मा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उस बच्चे के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की मगर किसी ने भी उस बच्चे की पहचान नहीं की. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. सूचना मिलने तक उस बच्चे की पहचान नहीं हो सकी थी.
सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव के समीप एक तालाब में एक दस साल के बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी है. प्रथम दृष्टया से तलाब में डूबने से उसकी मौत लगी रही है. हालांकि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.