हाजीपुर : ब्लॉक कॉलोनी में बुधवार को एक महिला के जल जाने की सूचना मिली. जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस दल बल साथ मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित नीलमणि प्रसाद सिंह आरा जिला के चांदी निवासी हैं. वह अपनी पत्नी काजल कुमारी (25) के साथ 8 माह पूर्व से सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ब्लॉक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. बताया गया है कि पीड़िता का पति सदर प्रंखड कार्यालय के कृषि विभाग में कर्मचारी है, जिसका एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. विरोध करने के कारण पीड़िता को पति द्वारा अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. नीलमणि ने अपनी पत्नी काजल के शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला डालने का दुस्साहस कर बैठा.