29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया के ठिकानों पर निगरानी ने की छापेमारी

वैशाली : पटना से आयी निगरानी की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू कुमार यादव के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. पटना से आये निगरानी थाना के डीएसपी वीके वर्मा एवं पीएन सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक द्विवेदी फनि भूषण, जहांगीर, एसआई रणविजय कुमार के साथ दस सदस्यीय टीम ने […]

वैशाली : पटना से आयी निगरानी की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू कुमार यादव के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. पटना से आये निगरानी थाना के डीएसपी वीके वर्मा एवं पीएन सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक द्विवेदी फनि भूषण, जहांगीर, एसआई रणविजय कुमार के साथ दस सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में शामिल कांड के अनुसंधानकर्ता निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि कांड संख्या-118/17 में यह कार्रवाई की जा रही है. गोपनीयता के लिए कांड के सूचना का नाम बताने से परहेज किया. इन पर आरोप है कि वर्ष 2006 से लगातार दो टर्म 2016 तक मुखिया रहते हुए अकूत संपत्ति अर्जित की है.

इसमें मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं पटना में 36 कीता जमीन एक करोड़ 36 लाख के है. पूर्व मुखिया के महम्मदपुर पंचायत के रामपुर जुड़ावन ग्राम स्थित पैतृक आवास, भगवानपुर रत्ती बाजार स्थित मकान एवं किराना दुकान पर छापेमारी की गयी. हाजीपुर के मकान पर भी छापेमारी की जा रही है. डीएसपी वीके वर्मा ने बताया कि जमीन के कागजात कुछ पासबुक मिले है. जब्त कागजातों के आधार पर संपत्ति का आकलन किया जायेगा. जांच में और अधिक संपत्ति होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल इससे अधिक जानकारी देने से जांच प्रभावित होगा. मौके पर वैशाली थाना अध्यक्ष सुमन कुमार, अवर निरीक्षक बनारस पासवान, सशस्त्र पुलिस बल के साथ महिला पुलिस बल भी थी. छापेमारी की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी और देखते-देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये.

टीम ने उनके पैतृक निवास के अलावे किराना दुकान पर भी ली तलाशी
2006 से लेकर 2016 तक दो टर्म रहे थे मुखिया
मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व पटना की जमीन की कीमत 1.36 करोड़
पूर्व मुखिया पर कांड संख्या-118/17 तहत आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गयी कार्रवाई
क्या कहते हैं अधिकारी
कांड संख्या 118/17 के तहत कार्रवाई की जा रही है.पूर्व मुखिया दो टर्म मुखिया रहे हैं और इस दौरान उनके द्वारा अकूत संपत्ति बनायी गयी है. एहतियात के तौर पर मामले में गोपनीयता बरती जा रही है. इसलिए मामले से जुड़ी विशेष जानकारी देने से टीम के सदस्यों ने परहेज किया है.
वीके वर्मा,डीएसपी निगरानी,पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें