Advertisement
जिंदा जल गया झारखंड का ईंट भट्ठा मजदूर
राजापाकर (वैशाली) : बरांटी सहायक थाने के गुमटी गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के एक मजदूर की सोमवार की देर रात आग में जिंदा जल कर मौत हो गयी. मृतक उदित उरांव (35) झारखंड के गुमला के सेसई थाना क्षेत्र के नगरगुलाल टोली निवासी गिरजा उरांव का पुत्र था. वह उक्त ईंट भट्ठे पर मजदूरी […]
राजापाकर (वैशाली) : बरांटी सहायक थाने के गुमटी गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के एक मजदूर की सोमवार की देर रात आग में जिंदा जल कर मौत हो गयी. मृतक उदित उरांव (35) झारखंड के गुमला के सेसई थाना क्षेत्र के नगरगुलाल टोली निवासी गिरजा उरांव का पुत्र था. वह उक्त ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था.
गुमटी गांव स्थित उक्त भट्ठे पर वह अपने परिजनों के साथ मजदूरी करने झारखंड से आया था. सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद ईंट भट्ठा परिसर स्थित झोंपड़ी में सोने चला गया था. इसी दौरान अचानक झोंपड़ी में लगी आग में वह जिंदा जलकर मर गया.
आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नही हो सका है. हालांकि वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने ढिबरी गिरकर आग लगने की आशंका जतायी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बरांटी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लेकर आयी. इस संबंध में बरांटी ओपी प्रभारी सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि अगलगी की घटना में झारखंड के एक मजदूर की मौत हुई है.
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी गयी है. मामले को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.रांटी ओपी क्षेत्र के ईंट भट्ठा पर करता था मजदूरी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement