हाजीपुर : एक से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का पठन-पाठन छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है.हालांकि इस दौरान प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया है. जिलाधिकारी रचना पाटील के कार्यालय की ओर से मंगलवार की सुबह ही उक्त आदेश की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को […]
हाजीपुर : एक से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का पठन-पाठन छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है.हालांकि इस दौरान प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया है. जिलाधिकारी रचना पाटील के कार्यालय की ओर से मंगलवार की सुबह ही उक्त आदेश की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को भी मुहैया करायी जा चुकी है. कड़ाके की ठंड से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
जारी आदेश के तहत छह से आठ जनवरी 2018 तक छह से आठ वीं कक्षा तक का वर्ग संचालन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. उधर नौ वीं और दशवीं कक्षा के बच्चों के पठन-पाठन कार्य का संचालन भी पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होने की बात का जिक्र भी उक्त आदेश पत्र में है. साथ ही जिलाधिकारी का उक्त आदेश जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर लागू होंगे.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी : कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूल संचालन के नियमों में बदलाव के संदर्भ में जिलाधिकारी के आदेश के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सौंपी गयी है. जिला शिक्षा विभाग के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी उक्त आदेश से अवगत करा दिया गया है.
आदेश पत्र में कहा गया है कि जिस स्तर के स्कूलों में पठन-पाठन छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है, संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य बतलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि उन स्कूलों में शिक्षक उक्त अवधि में लंबित कार्यों का निबटारा करेंगे.
वहीं दूसरी ओर शीतलहर के कारण क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड और कनकनी से लोग काफी परेशान हैं. आलम यह है कि लोग ठंड से बचने को लेकर घर से निकलना नहीं चाहते, जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपने तथा परिवार के परवरिश करनेवाले लोगों के लिये ठंड मिल का पत्थर साबित होने लगा है. रिक्शा-ठेला चालकों के साथ अन्य लोगों को घर से निकलते ही ठंड में ठिठुरते देखा जा रहा है.
वहीं अंचलाधिकारी द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था के बावजूद उचित मात्रा में जलावन नहीं जलाये जाने से बाजार के गांधी चौक पर भी लोग ठिठुरते देखे जाते हैं. ठंड और कनकनी से परेशान लोगों ने डीएम से बाजार के अलावे क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की मांग की है.