हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर मंगलवार को देर शाम बस ने ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पर सवार एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल महिला गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर मथुरा गांव निवासी सपना देवी ( 30) जो प्रमोद कुमार की पत्नी है.
घटना की जानकारी मिलते ही घायल को देखने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजन के अनुसार महिला पटना चिकित्सक के यहां इलाज के लिए गयी हुई थी. चिकित्सक से इलाज कराके वापस हाजीपुर लौट रही थी इसी बीच महात्मा गांधी सेतु पर घटना घट गयी. जानकारी के अनुसार ऑटो में ठोकर मारने के बाद बस चालक फरार हो गया.